नमिता सूरज
साऊथ फिल्मों में अपने अभिनय का जलबा बिखेरने वाली नमिता का जन्म गुजरात में हुआ था. जहां 1998 में मिस सूरत रह चुकी नमिता ने साल 2002 में बनी तेलगु फिल्म ‘सोंथम’ से फिल्मों में अपना डेब्यू किया था. जिसके बाद नमिता सूरज ने चाणक्य, कोवई ब्रदर्स, बिल्ला, इंद्रा जैसी कई फिल्मों में अपना अभिनय किया है. आज के दौर में नमिता साऊथ की नामी ऐक्ट्रेस में गिनी जाती है.