Posted inबॉलीवुड

कभी बाहर का खाना नहीं खाते हैं शाहरूख खान, रहते हैं कोसो दूर, इन 5 वजह से कहलाते हैं किंग खान 

Shah Rukh Khan Never Eats Outside Food, He Is Called King Khan For These 5 Reasons
Shah Rukh Khan: बॉलिवुड़ के बादशाह उर्फ शाहरूख खान लाखों करोंड़ो लोगों के दिलों पर राज करते हैं। लोग इनकी फिल्मों का बेसब्री से तो इंतजार करते ही हैं साथ ही लोगों को इनके निजी जीवन के बारे में जानने में भी काफी दिलचस्पी रहती है। वैसे तो आप भी शाहरूख की काफी सारी आदतों से वाकिफ ही होंगे लेकिन आज हम आपको उनकी कुछ ऐसी आदतों के बारे में बताएंगे जिन्हें सुनकर आप हैरान हो सकते हैं। साथ ही हम आपको बताएंगे की आखिर शाहरूख (Shah Rukh Khan) बाहर का खाना खाने से परहेज क्यों करते हैं।

बाहर खाना नहीं खाते Shah Rukh Khan

Sahrukh Khan

सोशल मीडिया पर आपने कई फिल्मी सितारों की तस्वीरें तो देखी ही होंगी जिनमें वो किसी होटल, पार्टी या फिर रेस्टोरेंट में खाना खाते हुए नजर आते हैं। लेकिन क्या आपके कभी सोचा है कि शाहरूख की ऐसी काफी कम तस्वीरें होती हैं जिनमें वह खाना खा रहे होते हैं। ऐसा होने के पीछे सबसे बड़ा कारण है शाहरूख की एक आदत। दरअसल शाहरूख खान (Shah Rukh Khan) खाते वक्त थोड़े से इनसिक्योर हो जाते हैं। इसीलिए वो कभी भी खाना खाते वक्त तस्वीरें नहीं खिंचवाते। साथ ही शाहरूख बाहर खाने से भी परहेज करते हैं क्योंकि उन्हें ड़र रहता है कि कहीं पैपराजी उनकी कोई तस्वीर ना खींच ले।

किंग खान को नहीं पसंद आईसक्रीम

Sahrukh Khan

गर्मियों के मौसम में लोग खूब आईसक्रीम खाते हैं और ज्यादातर लोगों को आईसक्रीम काफी पसंद होती है लेकिन क्या आप जानते हैं कि किंग खान (Shah Rukh Khan) को आईसक्रीम बिल्कुल नहीं पसंद। वो कभी भी आईसक्रीम नहीं खाते। एक ट्वीट में  शाहरुख ने खुद बताया था कि आईसक्रीम खाने से उन्हें दातों में तकलीफ होती है जिसके कारण वह आईसक्रीम खाते ही नहीं।

Sahrukh Khan को है जीन्स का शौक

शाहरूख की मंहगी लाइफस्टाइल और उनके कई मंहगे शौकों के बारे में तो आपको पता ही होगा। लेकिन आपको बता दें कि शाहरूख को कपड़ों का भी काफी ज्यादा शौक है। बताया जाता है कि कपड़ो में भी शाहरूख (Shah Rukh Khan) को जो सबसे ज्यादा पसंद है वो है जीन्स। एक रिपोर्ट के मुताबिक किंगखान के पास लभगभ 1500 से ज्यादा जीन्स हैं।

गेम खेलते हैं शाहरुख खान

वीडियो गेम्स के प्रति शाहरुख (Shah Rukh Khan) का प्यार उनके फैंस से छुपा नहीं है। कई बार अपने सोशल मीडिया अकाउटं पर भी शाहरूख गेमिंग करते हुए अपनी तस्वीरें साझा करते ही रहते हैं। इसके साथ ही आपको बतां दे कि शाहरूख को गेम खेलना इतना पसंद है कि उन्होंने मन्नत में एक फ्लोर सिर्फ गेमिंग के लिए बनाया हुआ है।

Sahrukh Khan को पसंद हैं जूते

जीन्स के साथ ही शाहरूख खान (Shah Rukh Khan) को जूतों के कलेक्शन का भी काफी शौक है। बताया जाता है कि उनके पास हजारों की संख्या में जूते हैं। और उन्हें नए नए जूते पहनने का भी शौक है। जूतों के शौक के कारण ही उन्हें जूते उतारना भी बिल्कुल नहीं पसंद जिसके कारण कई बार शाहरूख बिना जूते उतारे ही बिस्तर पर सो जाते हैं।

खटाखट बढ़ रही है देश में महंगाई, सोने-चांदी के साथ पेट्रोल और डीजल के दामों ने किया लोगों का जीना हराम

Exit mobile version