Posted inबॉलीवुड

Shahid Kapoor को ऑफर हुई थी ये 5 ब्लॉकबस्टर मूवी, ठुकरा कर अपने ही किस्मत पर मारी लात, आज तक होता है पछतावा

Shahid Kapoor

मुंबई: बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) ने बीते दिन यानी 25 फरवरी को अपना 41वां जन्मदिन मनाया है। हालांकि वह इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जर्सी’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। शाहिद कपूर ने अपने करियर को दौरान कई सारी हिट फिल्में दी है लेकिन उन्हें पहचान साल 2019 में आई फिल्म ‘कबीर सिंह’ से ही मिली। लेकिन आज हम आपको Shahid Kapoor की उस गलती के बारें में बताने जा रहे हैं, जो उन्होंने इन 5 ब्लॉकबस्टर फिल्मों को रिजेक्ट कर किया था। नीचे देखिए पूरी लिस्ट….

बैंग-बैंग

साल 2014 में आई फिल्म बैंग-बैंग में ऋतिक रोशन और कैटरीना कैफ लीड रोल में नजर आए थे। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी। खबरों की मानें तो इस फिल्म के लिए ऋतिक से पहले मेकर्स की पहली पसंद शाहिद कपूर थे, लेकिन उन्होंने इस फिल्म को रिजेक्ट कर दिया था जिसके बाद यह फिल्म ऋतिक की झोली में जा गिरी।

रांझणा

साल 2013 में आई फिल्म रांझणा को दर्शकों का खूब प्यार मिला था। इस फिल्म में साउथ एक्टर धनुष, सोनम कपूर और अभय देओल लीड रोल में नजर आए थे। बता दें कि, इस फिल्म में धनुष ने जिस किरदार को निभाया था उसके लिए पहले शाहिद कपूर को चुना गया था लेकिन उन्होंने उस ऑफर को ठुकरा दिया था।

रंग दे बसंती

साल 2016 में आई आमिर खान स्टारर फिल्म ‘रंग दे बसंती’ भी आमिर से पहले शाहिद कपूर को ऑफर हुई थी, लेकिन एक्टर ने उस फिल्म को करने से साफ इंकार कर दिया था।

रॉकस्टार

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो साल 2011 में आई फिल्म ‘रॉकस्टार’ सबसे पहले शाहिद कपूर को ऑफर हुई थी। हालांकि इस फिल्म की जगह उन्होंने ‘जब वी मेट’ को चुना था। हालांकि ये फिल्म भी अपने टाइम की हिट रही थी।

शुद्ध देसी रोमांस

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने फिल्म ‘शुद्ध देसी रोमांस’ में लीड रोल प्ले किया था। बहुत कम लोग इस बात को जानते है कि ये फिल्म सुशांत से पहले शाहिद को ऑफर हुई थी।

Exit mobile version