Kangana Ranaut: जब कोई हीरो और हीरोइन किसी फिल्म में साथ काम करते हैं, तो उनके बीच एक बॉन्डिंग अपने आप बन जाती है, लेकिन कुछ मौके ऐसे भी आते हैं जब चीज़ें सुधरने की बजाय बिगड़ जाती हैं.
शाहिद कपूर और कंगना रनौत भी ऐसे ही एक को-स्टार रहे. तो चलिए इसी बीच आगे जानते हैं क्या शाहिद कपूर ने बहती नाक के साथ कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को किया था किस?
शाहिद की ‘नाक बहने’ की शिकायत
2017 में दोनों को विशाल भारद्वाज निर्देशित फिल्म ‘रंगून’ में साथ काम करने का मौका मिला, लेकिन शूटिंग के दौरान कई ऐसी बातें हुईं, जिसके कारण प्रमोशन के दौरान शाहिद और कंगना (Kangana Ranaut) दोनों एक-दूसरे से काफी परेशान नजर आए. कहा जाता है कि शाहिद और कंगना के बीच अनबन एक किसिंग सीन की शूटिंग के दौरान शुरू हुई थी.
यह सीन काफी चर्चा में रहा था. लेकिन शाहिद की बहती नाक दोनों के बीच झगड़े की वजह बन गई! जी हां, किसिंग सीन फिल्माए जाने के दौरान कंगना ने शाहिद की ‘नाक बहने’ की शिकायत की थी.
Also Read…इन 3 भारतीय खिलाड़ियों की किस्मत ने दिया धोखा, डेब्यू के बाद ही हुआ करियर का अंत
Kangana Ranaut ने क्या कहा?
डीएनए से बातचीत में कंगना (Kangana Ranaut) ने शाहिद को किस करने के अपने अनुभव के बारे में बात की. उन्होंने कहा, “मुझे फिल्मों में अंतरंग दृश्य करना पसंद नहीं है. इन्हें शूट करना सबसे मुश्किल होता है.” किसी के साथ आपका रिश्ता सामान्य है और अचानक आप एक-दूसरे को चूम रहे हैं. शाहिद की बड़ी-बड़ी मूंछें बहुत डरावनी थीं. यह कोई टर्न-ऑफ नहीं था, बल्कि एक अलग ही स्तर की त्रासदी थी. जब मैंने उससे इसके बारे में पूछा तो उसने बताया कि उसने वैक्स का इस्तेमाल किया था और उसकी नाक बह रही थी.”
शाहिद ने Actress पर लगाए आरोप
जब शाहिद कपूर से कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के साथ किसिंग सीन की शूटिंग के अनुभव के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें इसके बारे में कुछ भी याद नहीं है. शाहिद ने कहा, “मुझे कुछ भी याद नहीं आ रहा. यार, मैं तो जैसे खाली हो गया हूँ. अगर वो कीचड़ में था, तो कीचड़ ही था.” बाद में शाहिद ने कंगना पर झूठ बोलने और किसिंग सीन के बारे में मनगढ़ंत कहानियाँ गढ़ने का आरोप लगाया.