Posted inबॉलीवुड

करीना कपूर से ब्रेकअप के बाद शाहिद कपूर का हो गया था बुरा हाल, सेट पर ही रोने लगे थे फूट-फूटकर

करीना कपूर से ब्रेकअप के बाद शाहिद कपूर का हो गया था बुरा हाल, सेट पर ही रोने लगे थे फूट-फूटकर

Shahid Kapoor: शाहिद कपूर का नाम इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर की लिस्ट में आता है। वह जब भी बिग स्क्रीन पर आते हैं तो छा जाते हैं। शाहिद जल्द ही सिल्वर स्क्रीन पर अपना जलवा दिखाते नजर आएंगे। मलयालम के जाने-माने डायरेक्टर रोशन एंंड्रयूज की फिल्म देवा में उनका जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा। बता दें कि शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं।

हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी लाइफ के मुश्किल दौर के बारे में बात की। साथ ही अपने ब्रेकअप का भी जिक्र लिया जिस वजह से वह बुरी तरह से रोए भी थे।

फूट-फूटकर रोने लगे थे Shahid Kapoor

Shahid Kapoor

हाल ही में शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) ने फेय डिसूजा के साथ उनके यूट्यूब चैनल पर बात की। यहां शाहिद से सवाल किया गया कि क्या वह कभी अपने करियर के कारण अकेले रोए हैं तो एक्टर ने यहां जिक्र किया कि पिछले ब्रेकअप ने उन्हें शूटिंग के बीच रोने पर मजबूर कर दिया था और जब उनका ब्रेकडाउन हुआ तो मेकअप मैन ने उन्हें संभाला था। एक्टर ने बताया ये मेरे साथ तभी हुआ, जब मेरा दिल टूटा था और जब आप फिल्म बनाते हो तो तब भी ऐसा होता है कई बार। तो ऐसा मेरे साथ हुआ है। वो बहुत ही बुरा था।

खुद को बर्बाद करने की राह पर थे Shahid Kapoor

Shahid Kapoor

शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) ने आगे बताया कि मेरे मेकअप मैन ने कहा कि मैंने अभी ही आपका मेकअप पूरा किया है, आप रोना बंद कर सकते हैं? एक्टर ने बताया कि मेकअप मैन चिढ़ गया था क्योंकि उनके रोने की वजह से मेकअप सारा खराब हो गया था। शाहिद ने उस स्थिति को दोहराते हुए मजाक में रोने की एक्टिंग की और कहा कि मेकअप मैन बिल्कुल ऐसा था, मैं इसकी मदद नहीं कर सकता और मुझे लग रहा था कि मैं खुद को बर्बाद कर रहा हूं। एक्टर ने इस दौरान भारत में पुरुषों पर डाले गए सामाजिक बोझ के बारे में भी बात की। कहा कि उन्हें ये शुरू से ही कहा जाता है कि वो सारे भावनात्मक भार को झेल सकते हैं। क्योंकि वह आदमी हैं।

दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के लिए आफत बनेंगे ये 2 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, एडिलेड में बरपाते कहर

Shahid Kapoor ने पुरुषों को दी ये सलाह

Shahid Kapoor

शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) ने आगे कहा, “भारतीय पुरुषों को यह बात बहुत यंग एज से खासतौर पर समझाई जाती है कि तुम्हें सब संभालना है और परिवार की रक्षा करनी है। तो यह दिमाग में बैठ जाती है, कि जिसे भी आप प्यार करते हैं उसकी आपको रक्षा करनी है। कई बार यह चीज आपके लिए बहुत बड़ा प्रेशर बन जाती है।” शाहिद कपूर ने कहा कि कई बार आपको रिलैक्स करने की जरूरत नहीं होती है और आप चाहते हैं कि आपको किसी चीज की फिक्र ना करनी पड़े।

कोई आपकी फिक्र करे और आपको संभाले। एक्टर ने पूछा कि कई बार हमें अपने किरदार बदलने की जरूरत होती है और यह मदद की चाह महसूस करने में कुछ भी गलत नहीं है क्योंकि आखिरकार हम सभी इंसान हैं। हम सभी के अपने इमोशन्स होते हैं। बहुत सारे मर्दों को अपनी कमजोरी और दर्द जाहिर करने में तकलीफ होती है।

ये भी पढ़ें: सफाई कर्मचारी से डिप्टी मेयर बनीं महिला सड़कों पर बेच रही हैं सब्जी, वजह जानकर बिहार सरकार पर करेंगे थू-थू

Exit mobile version