बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) अपनी फिल्मों के साथ अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से भी सुर्खियों में छाए रहते हैं। उनकी और मीरा राजपूत (Mira Rajput) की जोड़ी बॉलीवुड की बेस्ट जोड़ियों में शुमार हैं।
बरहाल दोनों ही अपने बच्चों के साथ इस समय इटली में छुट्टियां मना रहे हैं। इसी बीच मीरा राजपूत (Mira Rajput) का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर ट्रेड कर रहा हैं। पोस्ट के जरिये मीरा ने होटल को लेकर अपनी नाराज़गी जाहिर की हैं।
Mira Rajput ने होटल के खिलाफ जाहिर की नाराज़गी
दरअसल इन दिनों शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और मीरा राजपूत (Mira Rajput) अपने बच्चों के साथ इटली के मौसम का लुत्फ उठा रहे हैं। इसी बीच मीरा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया हैं। जिसमें उन्होंने इटली के शहर सिसिली को खूबसूरत बताते हुए वहां के एक होटल का जिक्र किया हैं। इस होटल में उन्हें वेज खाना ना मिलने को लेकर काफी नाराज़गी जताई हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा हैं कि,
‘अगर आप एक इंडियन हैं और वेजिटेरियन भी तो इस होटल को स्किप करें। खाने का काफी सीमित ऑप्शन, शाकाहारी को सहज महसूस कराने के कोशिश के बिना। खराब लिनन और गंदी चादरें। शिकायत करने वाला कोई नहीं, लेकिन लिस्ट को टाइट रखें… अब पलेर्मो जा रहे हैं।’
मीरा राजपूत ने होटल ग्रुप पर निकाली अपनी भड़ास
आपको बातें दे कि मीरा राजपूत ने अपनी नाराज़गी को जताने के लिए अगले पोस्ट में लिखा हैं कि,
“ऐसे समय में जब शाकाहार एक ग्लोबल मूवमेंट और जीवन का एक स्वीकृत तरीका है। (5-7 साल पहले जब अंडे के बिना कुछ भी बनाना अनसुना था), यह काफी निराशाजनक है, जब बड़े होटल ग्रुप खाने से जुड़े ज़रूरतों को लेकर असंवेदनशील हैं। जबकि आपको इस बारे में एडवांस में बता दिया गया हो। किसी भी डिश से मीट निकालने से आप मिलनसार नहीं हो जाते और कटा हुआ फल मिठाई नहीं होता है”
मीरा राजपूत (Mira Rajput) के अलावा शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) भी होटल के खिलाफ अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में नाराज़गी जाहिर करते हुए दिखाई दिए हैं। उनकी इस स्टोरी पर लोग अपने जमकर अपने रिएक्शन दें रहे हैं।