Posted inबॉलीवुड

बाढ़ में फंसे पंजाबियों के लिए फरिश्ता बने शाहरूख खान, 1500 परिवारों की जिम्मेदारी उठाई

Shahrukh-Khan-Became-An-Angel-For-The-Punjabis-Trapped-In-The-Flood-Took-Responsibility-Of-1500-Families

Shahrukh Khan: पंजाब में हाल ही में आई भीषण बाढ़ ने लाखों लोगों को प्रभावित किया है। कई इलाकों में घर पानी में डूब गए, खेती-बाड़ी बर्बाद हो गई और लोग बुनियादी जरूरतों के लिए तरसने लगे। ऐसे मुश्किल वक्त में बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shahrukh Khan) इंसानियत का हाथ थामते हुए आगे आए हैं। उनके Meer Foundation ने पंजाब के 1500 से ज्यादा बाढ़ प्रभावित परिवारों को गोद लेकर राहत पहुंचाने का बड़ा फैसला लिया है।

शुरू की राहत सामग्री पहुंचने की पहल

Shahrukh Khan

शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के Meer Foundation ने इन परिवारों के लिए राहत किट भिजवाई हैं। हर किट में खाने-पीने का सामान, दवाइयां, कपड़े और अन्य जरूरी वस्तुएं शामिल की गई हैं। संस्था ने यह सुनिश्चित किया है कि परिवारों की मूलभूत ज़रूरतें पूरी हों और उन्हें किसी भी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े। यह पहल न केवल तत्काल मदद है बल्कि बाढ़ पीड़ितों को सामान्य जिंदगी की ओर लौटाने का प्रयास भी है।

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड की इकलौती मुस्लिम एक्ट्रेस जो सुनती हैं हनुमान चालीसा, आस्था की मिसाल बनीं

सोशल मीडिया पर लोग कर रहे सराहना

शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के इस नेक कदम की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। लोग उन्हें फरिश्ता और सच्चा हीरो कहकर धन्यवाद दे रहे हैं। पंजाब के स्थानीय लोग भी मानते हैं कि ऐसे समय में शाहरुख खान का सहयोग उनकी सबसे बड़ी ताकत बनकर सामने आया है।

पहले भी कर चुके है मदद

यह पहली बार नहीं है जब शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने किसी संकट की घड़ी में मदद का हाथ बढ़ाया हो। कोविड-19 महामारी के दौरान उन्होंने अस्पतालों में ऑक्सीजन और मेडिकल उपकरण भेजे थे। वहीं, केरल और महाराष्ट्र में आई बाढ़ के समय भी उन्होंने बड़ी राहत राशि और सामग्री दान की थी। उनका Meer Foundation लगातार महिलाओं, बच्चों और आपदा प्रभावित परिवारों की सहायता करता आ रहा है।

पंजाब के लोगों के लिए उम्मीद

पंजाब में आई बाढ़ ने हजारों किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है और कई लोग आज भी सुरक्षित ठिकानों की तलाश में हैं। ऐसे में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की पहल से प्रभावित परिवारों को न केवल राहत मिली है बल्कि यह उम्मीद भी जगी है कि देशभर के लोग इस मुश्किल वक्त में उनके साथ खड़े हैं।

शाहरुख खान ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वे सिर्फ एक सुपरस्टार नहीं बल्कि समाजसेवा के असली सुपरहीरो भी हैं।

यह भी पढ़ें: VIDEO: पहले काटा बवाल, अब नेपाल के GenZ युवाओं ने घर-घर जाकर लौटाया चोरी का सामान

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version