Posted inबॉलीवुड

सलमान की वजह से ऐश्वर्या राय के दुश्मन बन बैठे थे शाहरूख खान, इन 3 फिल्मों से रातों-रात करवा दिया था बाहर

Shahrukh Khan Had Kicked Aishwarya Rai Out Of These 3 Films, Salman Khan Was The Main Reason
Shahrukh Khan had kicked Aishwarya Rai out of these 3 films, Salman Khan was the main reason

Shahrukh Khan : शाहरुख खान (Shahrukh Khan) बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार हैं। उन्होंने अपने करियर में कई टॉप हीरोइनों के साथ काम किया है। शाहरुख ने ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ ‘जोश’ और ‘देवदास’ जैसी फिल्मों में भी स्क्रीन शेयर की है। एक वक्त ऐसा भी था जब किंग खान ने ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) को अपनी कई फिल्मों से निकाल दिया था।

Shahrukh Khan ने ऐश्वर्या राय का पत्ता काटा

एक बार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने सलमान खान की वजह से ऐश्वर्या राय बच्चन को अपनी फिल्म से बाहर निकाल दिया था। क्योंकि उस समय सलमान और ऐश्वर्या का ब्रेकअप हुआ था और वो उनसे बेहद नाराज थे। इसके चलते उन्होंने शाहरुख़ (Shahrukh Khan) को भी इस ख़ास बात कि हिदायत दी थी वो उनके साथ काम ना करें। आइए जानते उन फिल्मों के बारे में।

1.चलते-चलते

शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म ‘चलते चलते’ साल 2003 में रिलीज हुई थी। इसमें किंग खान के अपोजिट रानी मुखर्जी नजर आई थीं। बहुत कम लोग जानते होंगे कि इस फिल्म की शुरुआत ऐश्वर्या राय बच्चन से हुई थी, लेकिन सेट पर कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai) को फिल्म से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म के सेट पर सलमान ने बहुत हंगामा किया था और ऐश्वर्या को फिल्म में लेने से मना कर दिया था। फिल्म के प्रोड्यूसर शाहरुख़ (Shahrukh Khan) थे इसलिए उन्हें फिर सलमान कि बात को मानना पड़ा था।

2.वीर-जारा

2004 में रिलीज हुई फिल्म वीर-जारा सुपरहिट फिल्मों में से एक हैं। इसमें रानी मुखर्जी, प्रीति जिंटा और शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) की जोड़ी ने कमाल का प्रदर्शन किया था। लेकिन ये बात बहुत कम लोगों को पता होगी कि इस फिल्म में जो रोल प्रीति जिंटा का किरदार ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) को मिलने वाला था। लेकिन आखिरी क्षणों में इस रोल को प्रीति को दे दिया गया था। इस फिल्म से ऐश को हटाए जाने कि वजह भी सलमान खान ही थे। उनकी वजह से ही ऐश्वर्य अको फिल्म से निकाल दिया गया था।

3.कल हो ना हो

शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) कि सुपरहिट फिल्म कल हो ना हो में भी ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) को लिया जाना था। लेकिन किन्हीं कारणों से उन्हें इस फिल्म से निकाल दिया गया था। फिल्म में ऐश का किरदार बहुत अहम था और उन्हें स्क्रिप्ट भी काफी पसंद आई थी। लेकिन कारण वहीं सलमान के कारण उन्हें फिल्म से निकाल दिया गया था। इस बात का खुलासा खुद ऐश ने एक इंटरव्यू में किया था।

यह भी पढ़ें : 453k फ्लोवर्स, फिर भी सेल्फ स्टडी कर IPS ऑफिसर बनीं अंशिका वर्मा, कहलाती हैं – ‘ब्यूटी विद ब्रेन’

Exit mobile version