ShahRukh Khan: शाहरुख खान को बॉलीवुड का किंग कहा जाता है तो वहीं आमिर खान मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहलाते हैं। ये दोनों ही बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं, जिन्होंने अपनी एक्टिंग के दम पर कामयाबी की बुलंदियों को छुआ है। दोनों की फिल्में करोड़ों की कमाई करती हैं। हालांकि आमिर और शाहरुख के बीच में मतभेद भी देखने को मिला था।
किंग खान ने आमिर के लिए कुछ ऐसा कहा था, जिसका जवाब देते हुए आमिर खान ने कहा था कि शाहरुख खान (ShahRukh Khan) अपनी लाइफ में काफी छिछोरापन करते हैं और वो इन सब में एक्सपर्ट हैं।
ShahRukh Khan ने आमिर पर कसा था तंज
दरअसल, अपनी एक फिल्म के प्रमोशन के लिए आमिर खान 14 दिन लोगों के बीच रहे। इस पर शाहरुख खान (ShahRukh Khan) से जब एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूछा गया तो उन्होंने कहा था कि आमिर 14 दिन लोगों के बीच रहने का आपका यह तरीका नायाब था। सॉरी, मैं यह शब्द यूज कर रहा हूं, लेकिन यह थोड़ा छिछोरापन लगता है। मुझे नहीं लगता कि एक लेवल पर आकर फिल्म मेकर और एक्टर्स को फिल्म की पब्लिसिटी करने के लिए ऐसा कुछ करना चाहिए।
आमिर ने ShahRukh Khan को बताया छिछोरा
शाहरुख खान (ShahRukh Khan) ने कहा था कि वैसे हर किसी का अपना एक तरीका होता है फिल्म के प्रमोशन का। शाहरुख खान के बयान को सुनने के बाद आमिर खान (Aamir Khan) ने भी पलटवार करते हुए करारा जवाब दिया था। आमिर ने कहा था कि जहां तक छिछोरापन का सवाल है, जो शब्द शाहरुख ने यूज किया।
उस शब्द के बारे में शाहरुख ही ज्यादा जानते होंगे, क्योंकि वो अपनी लाइफ में खुद काफी छिछोरापन करते हैं और वो इन सब में काफी एक्सपर्ट हैं। छिछोरापन को लेकर जहां किंग खान ने आमिर खान पर कमेंट किया था तो वहीं आमिर ने भी शाहरुख को करारा जवाब दिया था, जिसे लेकर दोनों ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं।
Sarfaraz Khan पर तिजोरी खाली करने के लिए तैयारी होगी ये फ्रेंचाइजी, IPL 2025 से पहले चलेगी बड़ी चाल
इस फिल्म में नजर आएंगे ShahRukh Khan
शाहरुख खान (ShahRukh Khan) और आमिर खान दोनों का अपना-अपना एक बड़ा फैन बेस है और एक्टर्स के चाहने वाले उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते हैं। दोनों ही एक्टर्स ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है। किंग खान की बात करें हाल ही में उन्होंने पठान, जवान और डंकी जैसी कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। एक्टर के लिए दीवानगी का आलम कुछ ऐसा है कि उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहते हैं। वहीं शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म की बात करें तो वह जल्द ही द किंग में नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें: जेठालाल से लेकर अंगूरी भाभी तक, नवरात्रि पर ये सितारे रखते हैं 9 दिन का व्रत, माता दुर्गा के हैं बड़े भक्त