Posted inबॉलीवुड

Lata Mangeshkar funeral: Shahrukh Khan की दुआ ने जीता लोगों का दिल, कहा- एक दुआ हिंदुस्तानियत के नाम

Lata Mangeshkar Funeral Shahrukh Khan

मुंबई: भारतीय सिनेमा की दिग्गज गायिका और सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) के निधन से पूरे देश में शोक का महौल है। बीते रविवार को महान गायिका के निधन की खबर आने के बाद पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई। वहीं, उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हुए अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan) इन दिनों चर्चा में बने हुए है।

शाहरुख की दुआ ने लोगों का जीता दिल

आपको बता दें कि, बीते रविवार को लता के अंतिम संस्कार के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई गणमान्य हस्तियां मुंबई के शिवाजी पार्क में मौजूद थीं। इस दौरान एक्टर शाहरुख खान भी श्रध्दांजलि देने के लिए अंतिम संस्कार स्थल पर मौजूद थे। उस दौरान दुआ करती उनकी एक तस्वीर ने सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत लिया है लेकिन इसके साथ ही एक विवाद भी शुरू हो गया है।

एक्टर की दुआ वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर हो रही वायरल

दरअसल, लता मंगेशकर के अंतिम संस्कार समारोह की एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें शाहरूख खान और उनकी मैनेजर पूजा ददलानी को गायिका को अंतिम सम्मान देते हुए देखा जा सकता है। जहां, खान दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दुआ में हाथ उठाए दिख रहे हैं। वहीं, उनकी मैनेजर अपने हाथ जोड़े हुए दिख रही हैं। दुआ और प्रणाम की उनकी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

शाहरुख की तस्वीर पर खड़ा हुआ विवाद

वायरल हो रही इस तस्वीर को देखकर जहां ज्यादातर लोगों ने इसकी सराहना की कि कैसे एक फ्रेम ने भारत की विविधता को खूबसूरती से कैद किया है। एक ही फ्रेम में एक हाथ दुआ के लिए उठा है तो दूसरा हाथ जुड़ा हुआ है। तो वहीं कुछ लोगों ने इस तस्वीर को लेकर विवाद भी खड़ा कर दिया है।

Exit mobile version