विरोध के बावजूद पहले ही दिन Shahrukh Khan की ‘पठान’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका, ओपनिंग डे पर हुई करोड़ों में कमाई ∼
Bollywood: किंग खान शाहरुख की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पठान’ बीते बुधवार के दिन बडे परदे पर रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म को लेकर काफी लंबे समय से बड़ी कॉन्ट्रोवर्सी चल रही थी। सोशल मीडिया पर लगातार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के इस फिल्म को बॉयकॉट करने का ट्रेंड चल रहा था। लेकिन इस फिल्म की पहले दिन की कमाई देखकर ऐसा लग रहा है कि बॉयकॉट ट्रेंड कुछ खास असर नहीं कर पा रहा है।
पठान फिल्म ने की रिकॉर्ड तोड़ कमाई
बीते बुधवार 25 जनवरी के दिन फिल्म पठान बड़े पर्दे पर रिलीज़ हो चुकी है। यशराज बैनर के तले बनी शाहरुख खान की स्पाई थ्रिलर फिल्म अपनी एडवांस बुकिंग के चलते काफी बंपर कमाई पहले ही दिन कर चुकी है। जानकारी के मुताबिक इस फिल्म ने अपने पहले ही दिन 51 से 52 करोड़ की कमाई कर ली है। शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम जैसा स्टारडम वाली ये फिल्म ने पहले ही दिन रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर ली हैं।
छुट्टी के दिन इससे भी बड़ा रिकॉर्ड टूटने की संभावना
पठान की पहले दिन की कमाई तो काफी धमाकेदार रही है। लेकिन 26 जनवरी छुट्टी का दिन होने की वजह से इस फिल्म की कमाई में और भी बड़ा इजाफा देखने को मिल सकता है। इसलिए निश्चित रूप से फिल्म पठान लंबे समय बाद सुने बॉलीवुड में एक हरियाली की बहार लेकर आई है ऐसा कहने में कोई हरकत नहीं होगी। लगभग 5 साल बाद अभिनेता शाहरूख खान अपनी किसी बड़ी फिल्म को लेकर बड़े पर्दे पर कम बैक कर रहे हैं
शाहरुख को इस फिल्म से काफी ज्यादा उम्मीदें थी। फिल्म की पहले दिन की कमाई देखकर तो ऐसा साबित भी हो रहा है कि यह फिल्म शाहरुख की उम्मीदों पर खरी उतर रही है। हाला की फिल्म को लेकर लोगों की मिली-जुली राय मिल रही है।
बॉयकॉट ट्रेंड होने के बावजूद शाहरुख का कमाल
सोशल मीडिया पर अगर देखा जाए तो अभी भी इस फिल्म को बॉयकॉट करने का ट्रेंड जारी चल रहा है। वहीं दूसरी तरफ शाहरुख के चाहने वाले भी पूरी ताकत से उनकी फिल्म को हिट करवाने में जुटे हुए हैं। इस फिल्म को लेकर काफी विवाद हुआ था जिस वजह से इस फिल्म को बॉयकॉट करने की मांग उठी थी. दीपिका पादुकोण की बिकनी को लेकर काफी विवाद हुआ था, लेकिन ये फिल्म सुपरहिट हो चुकी हैं।
ये भी पढ़िये : युजवेन्द्र चहल का वर्ल्ड कप खेलने का सपना तोड़ेगा उनका ही जिगरी दोस्त, दुश्मनी में बदल सकता है भाई जैसा रिश्ता