Posted inबॉलीवुड

Box Office Collection: सिनेमाघरों में आई पठान की सुनामी, दो दिन में हुई करोड़ों की कमाई, टूटा KGF 2 का रिकॉर्ड

Box Office Collection: सिनेमाघरों में आई पठान की सुनामी, दो दिन में हुई करोड़ों की कमाई, टूटा Kgf 2 का रिकॉर्ड∼
Box Office Collection: सिनेमाघरों में आई पठान की सुनामी, दो दिन में हुई करोड़ों की कमाई, टूटा KGF 2 का रिकॉर्ड∼

Box Office Collection: सिनेमाघरों में आई पठान की सुनामी, दो दिन में हुई करोड़ों की कमाई, टूटा KGF 2 का रिकॉर्ड∼

Shahrukh Khan: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म पठान बीते बुधवार 25 जनवरी के दिन बड़े पर्दे पर रिलीज़ हुई। इस फिल्म को लेकर शुरुआत में जितनी भी नकारात्मक बातें फैलाई जा रही थी उन सारी बातों पर पानी फेरते हुए पहले दिन फिल्म ने 57 करोड़ की कमाई कर डाली। लेकिन अगले ही दिन 26 जनवरी को फिल्म ने ऐसी कमाई की की जिसकी वजह से एक नया इतिहास बॉक्स ऑफिस पर रच दिया गया।

पठान फिल्म ने तोड़ डाले कमाई के रिकॉर्ड 

Box Office Collection: सिनेमाघरों में आई पठान की सुनामी, दो दिन में हुई करोड़ों की कमाई, टूटा Kgf 2 का रिकॉर्ड∼

बता दे कि 26 जनवरी छुट्टी का दिन होने की वजह से पठान फिल्म को इसका बहुत फायदा पहुंचा। जिसकी बदौलत इस फिल्म ने दूसरे दिन 70 करोड़ की कमाई कर डाली। पहले और दूसरे दिन की कमाई मिलाकर केवल भारत में ही इस फिल्म ने 127 करोड़ से भी ज्यादा कमाई कर डाली है। वर्ल्डवाइड कलेक्शन की तो बात ही अलग है। शाहरुख खान (Shahrukh Khan) , दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम जैसे सितारे इस फिल्म का हिस्सा हैं और 2 दिनों में कमाई के सभी रिकॉर्ड पठान (Pathan) ने तोड़ दिए हैं।

पठान ने KGF 2 का तोड़ा रिकॉर्ड

Box Office Collection: सिनेमाघरों में आई पठान की सुनामी, दो दिन में हुई करोड़ों की कमाई, टूटा Kgf 2 का रिकॉर्ड∼

बता दे कि साउथ की मशहूर और ब्लॉकबस्टर फिल्म KGF 2 ने दूसरे दिन 45 करोड़ की कमाई की थी। वहीं पठान के लिए अंदाजा लगाया जा रहा था कि यह फिल्म अपने दूसरे दिन 60 से 65 करोड़ की कमाई करेगी। लेकिन सारे अनुमान तोड़कर फिल्म पठान ने दूसरे दिन 70 करोड़ की कमाई करते हुए वर्ल्ड वाइड कुल 235 करोड का कारोबार कर लिया है। और इस कमाई को देखकर हर कोई हैरान रह गया हैं।

4 साल बाद बड़े पर्दे शाहरुख खान ने किया शानदार कमबैक

Box Office Collection: सिनेमाघरों में आई पठान की सुनामी, दो दिन में हुई करोड़ों की कमाई, टूटा Kgf 2 का रिकॉर्ड∼

बता दे कि तकरीबन 4 साल बाद बड़े पर्दे पर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) अपनी बड़ी फिल्म लेकर आए हैं। इस फिल्म से उन्हें काफी ज्यादा उम्मीदें थी। लंबे समय से चला आ रहा बॉयकॉट बॉलीवुड और शाहरुख खान के लिए सरदर्द बना हुआ था। ऐसे में अपनी फिल्म पठान को कैसे हिट कराया जाए इस बात की चिंता जरूर शाहरुख को थी। लेकिन उनके के चाहने वालों ने उनका साथ दिया और फिल्म हिट हो गई।

फिल्म पठान के द्वारा बॉलीवुड की सुनी दुनिया में नया ऑक्सीजन का छिड़काव होता दिखाई दे रहा है। इतना ही नहीं बल्कि कश्मीर के घटिया जहां पर कई सालों से थियेटर्स सुने सुने पड़े थे वहां पर भी अब हाउसफुल के बोर्ड दिखाई देने लगे हैं। ऐसे में अब देखना यह होगा कि यह फिल्म वीकेंड पर कितनी कमाई करती है। अभी तक के परफॉर्मेंस से तो यही लग रहा है कि यह फिल्म एतिहासिक रिकॉर्ड बनाने वाली है।

 

ये भी पढ़िये : युजवेन्द्र चहल का वर्ल्ड कप खेलने का सपना तोड़ेगा उनका ही जिगरी दोस्त, दुश्मनी में बदल सकता है भाई जैसा रिश्ता

प्रियंका चोपड़ा ने बेटी मालती का चेहरा किया रिवील, सोशल मीडिया पर शेयर की खुबसूरत तस्वीरें

Exit mobile version