Posted inबॉलीवुड

बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं शाहरुख के बेटे Aryan Khan, जल्द आ सकती है उनकी फिल्म

Aryan Khan

मुंबई: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान (Shahrukh Khan) फिल्म इंडस्ट्री का एक जाना-माना नाम हैं। इन्होंने अपने दम पर अपनी एक्टिंग के जरिए शाहरुख खान से लेकर किंग खान तक का सफर तय किया है। इन्हीं की तरह ही इनके बच्चे भी हमेशा लाइमलाइट में बने रहते हैं। इसी बीच शाहरुख के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) एक बार से सुर्खियों में आ गए है। दरअसल इस बार वह बॉलीवुड में डेब्यू करने को लेकर चर्चा में बने हुए हैं।

एक्टिंग नहीं बल्कि इस फील्ड में काम करेंगे आर्य़न

आपको बता दें कि, शाहरुख के बड़े बेटे आर्यन खान ने साल 2020 में साउदर्न कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन कप्लीट किया है। उन्होंने फाइन आर्ट्स, सिनेमैटिक आर्ट्स, फिल्म और टेलीविजन प्रोडक्शन में बैचलर डिग्री हासिल की है। अब वह अपनी पढ़ाई को काम पर लगाने के लिए तैयार हैं। जिसके बाद से अब खबर आ रही हैं कि, आर्यन बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं, हालांकि वह अपने पिता की तरह एक्टर नहीं बल्कि राइटिंग का काम करेंगे।

इस वेब सीरीज के लिए काम कर रहें हैं आर्यन खान

खबरों के मुताबिक आर्यन खान (Aryan Khan) कैमरे के सामने नहीं बल्कि कैमरे के पीछे रहकर ओटीटी प्लेटफॉर्म और फीचर फिल्म के लिए राइटिंग करेंगे। ‘पिंकविला’ की रिपोर्ट के मुताबिक, आर्यन खान कथित तौर पर एक वेब सीरीज के लिए एक ओटीटी प्लेटफॉर्म के साथ बातचीत कर रहे हैं। इसके साथ ही वह फीचर फिल्म पर भी काम कर रहे हैं जिसको शाहरुख खान की रेड चिलीज एंटरटेनमेंट द्वारा प्रोड्यूस किया जाएगा।

जल्द आ सकती है आर्यन की फिल्म

खबरों की मानें तो अगर सब कुछ सही रहा तो आर्यन खान की ओटीटी सीरीज इसी साल रिलीज की जा सकती है। कथित तौर पर यह वेब सीरीज एक कट्टर फैन की कहानी पर आधारित है। आर्यन खान इस प्रोजेक्ट पर अपने को-राइटर बिलाल सिद्दीकी के साथ काम कर रहे हैं।

Exit mobile version