ShahRukh Khan: बॉलीवुड के किंग यानि शाहरुख खान आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। एक्टर ने अपनी मेहनत के दम पर इंडस्ट्री में एक अलग मुकाम हासिल किया है। फैंस बेसब्री से उनकी फिल्मो का इंतजार करते हैं। शाहरुख खान (ShahRukh Khan) की देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी काफी अच्छी फैन फॉलोइंग हैं।
वे आज आलीशान जिंदगी जीते हैं, करोड़ों के बंगले में रहते है और खूब दौलत के मालिक हैं। लेकिन किंग खान का बचपन काफी गरीबी में बीता है। हाल ही में एक्टर ने एक चैट शो में अपने बचपन और संघर्ष के दिनों को बताया। जिसे देख फैंस गदगद हो गए।
पानी वाली दाल खाते थे ShahRukh Khan
हाल ही में शाहरुख खान (ShahRukh Khan) ने अनुपम खैर के चैट शो में अपनी ईमानदारी से लाखों लोगों के दिलों को छू लिया। एक्टर ने चैट शो में अपने तकलीफ भरे बचपन के दिनों का खुलासा किया। एक्टर ने कहा, “मैं जहां से आया हूं वहां हमारे घर में दाल में एक्स्ट्रा पानी डाला जाता था ताकि हम 4 लोगों को मिल सके दाल।
तब कहीं पर भी इल्म नहीं था ना वह सोच रही थी कि मैं ये मुकाम पर आ जाऊंगा, अगर मेरे जैसा इंसान जो लिमिटेड शक्ल का है वो इस मुकाम पर पहुंच सकता है फिर कुछ भी हो सकता है।”
25 साल तक मां के हाथ से खाना खाते थे ShahRukh Khan
शाहरुख खान (ShahRukh Khan) ने साल 2018 में पेरेंट सर्कल के साथ एक अलग इंटरव्यू में अपने बचपन को याद किया था और कहा था, “जब मैं बच्चा था, मैं हमेशा बड़ा होना चाहता था और अब जब मैं बूढ़ा हो गया हूं, तो मुझे वास्तव में अपने बचपन की याद आती है।
मुझे लगता है कि यह हमारे जीवन का सबसे अच्छा समय है जब हम इतने लापरवाह होते हैं। मुझे याद है कि मेरी मां मुझे काफी लंबे समय तक अपने हाथों से खाना खिलाती थी। जब तक मैं लगभग 25 वर्ष का नहीं हो गया। इसलिए मैं अभी भी बीमार हूं।”
केएल राहुल के IPL 2025 खेलने को लेकर आई बड़ी अपडेट, पिता बनते ही लिया चौंकाने वाला फैसला
दूसरों के घर टीवी देखने जाते थे ShahRukh Khan
शाहरुख खान (ShahRukh Khan) का कहना है कि उन्होंने बचपन में कई कठिनाइयां झेली हैं, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी। उनकी मां लतीफ फातिमा एक सशक्त महिला थीं, जिन्होंने उन्हें आत्मनिर्भर बनने की सीख दी। जब वह छोटे थे, तब वह दूसरों के घर टीवी देखने जाते थे क्योंकि उनके पास अपना टीवी नहीं थी। उन्होंने थिएटर में भी काम किया और दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई के दौरान कई नाटक किए।
बता दें कि शाहरुख का अपने माता-पिता के साथ गर्मजोशी और काफी प्यार भरा रिश्ता था। उनके पिता, ताज मोहम्मद खान एक पठान थे, जो पेशावर से भारत आए थे और जब शाहरुख केवल 15 साल के थे, तब कैंसर के कारण उनका निधन हो गया था। उनकी मां लतीफ फातिमा खान का लंबी बीमारी के बाद 1990 में निधन हो गया था।
ये भी पढ़ें: बॉक्सर स्वीटी बूरा ने पति दीपक हुड्डा को बताया नामर्द, कहा – ‘मेरे पति को लड़कों में इंटरेस्ट है…’