Posted inबॉलीवुड

पठान फिल्म की सफलता के बाद शाहरुख खान ने दिया पहला बयान, कह डाली बड़ी बात जिससे सभी हुए हैरान

पठान फिल्म की सफलता के बाद शाहरुख खान ने दिया पहला बयान, कह डाली बड़ी बात जिससे सभी हुए हैरान

Pathaan फिल्म की सफलता के बाद शाहरुख खान ने दिया पहला बयान, कह डाली बड़ी बात जिससे सभी हुए हैरान

Bollywood: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म पठान बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार परफॉर्मेंस कर रही है। लगभग 4 साल बाद शाहरुख खान के चेहरे पर मुस्कान आई है। 4 साल के लंबे ब्रेक के बाद शाहरुख ने वापसी की और ऐसी वापसी कर डाली की बॉक्स ऑफिस को हिला कर रख दिया। लोगों के द्वारा फिल्म पठान को काफी प्यार मिल रहा है और पहले ही दिन इस फिल्म ने 55 करोड़ की कमाई करके साबित कर दिया कि यह एक ब्लॉकबस्टर फिल्म है।

साल 2022 में अक्षय कुमार से लेकर आमिर खान तक बड़े-बड़े अभिनेता लोगों को बॉक्स ऑफिस तक खींचकर लाने में नाकामयाब साबित हुए थे। ऐसे में बॉलीवुड में एक नकारात्मकता की लहर छाई हुई थी। लेकिन साल 2023 शुरू होते ही शाहरुख खान की फिल्म पठान (Pathaan) ने बॉलीवुड के अंदर एक नई बहार और उम्मीद की किरण जगह दी है।

शाहरुख ने दिया सक्सेस मंत्र

फिल्म की सक्सेस के बाद शाहरुख ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया और उसमें लिखा “Gattaca फिल्म, मैंने दोबारा वापस आने के लिए कुछ नहीं बचाया। मुझे लगता है जिंदगी भी कुछ ऐसी है, आपको अपनी वापसी प्लान नहीं करनी होती बस आगे बढ़ना होता है। कभी वापस मत आओ, बल्कि तुमने जो शुरू किया था, उसे पूरा करने की कोशिश करो। ये बस एक 57 साल के इंसान की सलाह है।”

बता दे कि पिछली बार शाहरुख खान लगभग 4 साल पहले अनुष्का शर्मा के साथ फिल्म जीरो के अंदर दिखाई दिए थे। यह फिल्म लोगों को कुछ खास इंप्रेस नहीं कर पाई थी और बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को फ्लॉप करार दे दिया गया था। इसके अलावा भी कई सारी फिल्में शाहरुख और बॉलीवुड के अन्य अभिनेताओं को निराशा ही दे रही थी।

अक्सर शाहरुख को अपनी फिल्मों में रोमांटिक किरदार के लिए पहचाना जाता है। लेकिन फिल्म पठान में उन्होंने भरपूर एक्शन दिखाया है और एक्शन के माध्यम से भी लोगों को काफी इंप्रेस किया है। आने वाले समय में शाहरुख फिल्म जवान लेकर आ रहे हैं। शाहरुख को उम्मीद है कि साल 2023 की उनकी और फिल्में भी ऐसी ही हिट साबित होगी।

Exit mobile version