ShahRukh Khan: बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान को दो महीने पहले हीट स्ट्रोक का शिकार हुए थे, जिसकी वजह से उन्हें 1 दिन तक अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा था। बता दें कि आईपीएल 2024 के दौरान उन्हें डिहाइड्रेशन के कारण अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था। पूरे आईपीएल सीजन के दौरान गौरी खान उनकी देखभाल करती नजर आईं। अब एक बार फिर से शाहरुख खान (ShahRukh Khan) हॉस्पिटल के चक्कर काट रहे हैं। चलिए आपको बताते हैं कि आखिर शाहरुख क्यों दोबारा हॉस्पिटल के चक्कर काट रहे हैं।
ShahRukh Khan को हुआ मोतियाबिंद
रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख खान (ShahRukh Khan) पिछले कुछ दिनों से मुंबई के एक अस्पताल में आंखों का ट्रीटमेंट करवा रहे थे। इस दौरान उन्हें मोतियाबिंद का पता चला। शाहरुख को दोनों आंख में दिक्कत हो रही थी। उन्होंने अपनी एक आंख का ट्रीटमेंट भारत में करवाया था जोकि ठीक से नहीं हो पाया। अब एक्टर आज यानी 30 जुलाई को अपनी दूसरी आंख का ट्रीटमेंट करवाने अमेरिका जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, शाहरुख अमेरिका में ट्रीटमेंट करवाने के बाद भारत नहीं आएंगे।
इलाज के बाद भारत वापस नहीं आएंगे ShahRukh Khan
शाहरुख खान (ShahRukh Khan) के करीबी सूत्र के मुताबिक इलाज के बाद किंग खान 7 या 8 अगस्त को स्विट्जरलैंड जाने वाले हैं। हालांकि वह पर्सनल या फिर प्रोफेशनल काम से जाएंगे इसको लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। बता दें कि शाहरुख खान को आखिरी बार मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत और राधिका की शादी में देखा गया था। जहां वह अपने पूरे परिवार के साथ नजर आए थे।
इन फिल्मों में नजर आएंगे ShahRukh Khan
शाहरुख खान (ShahRukh Khan) के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर अपकमिंग फिल्म किंग में बेटी सुहाना खान के साथ नजर आने वाले हैं। बता दें कि ये सुहाना की दूसरी फिल्म होगी। इस फिल्म को सुजॉय घोष डायरेक्ट करेंगे। इससे पहले सुहाना आर्चीज से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था। किंग की शूटिंग के बाद शाहरुख पठान 2 में नजर आएंगे। इस फिल्म में अभिषेक बच्चन विलेन के तौर पर नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें: हिंदू या मुस्लिम नहीं बल्कि इस धर्म को फॉलो करतीं हैं करीना कपूर, नैनी ने बताया एक्ट्रेस के घर का सीक्रेट