Posted inबॉलीवुड

शाहरुख की हीरोइन माहिरा खान के साथ सरेआम हुई बदतमीजी, स्टेज पर किसी ने फेंक मारा समान, VIDEO वायरल

Shahrukhs-Heroine-Mahira-Khan-Was-Publicly-Misbehaved-Someone-Threw-The-Item-On-The-Stage-Video-Goes-Viral

Mahira Khan: शाहरुख खान की हीरोइन रह चुकी और पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान (Mahira Khan) की खूबसूरती के चर्चे न सिर्फ पड़ोसी देश बल्कि भारत में भी खूब होते हैं। माहिरा खान कई बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आ चुकी है। एकट्रेस ने शाहरुख खान के साथ भी फिल्म की है,जिसने उनकी पॉपलैरिटी को देश में कई गुना बढ़ा दिया। कुछ समय पहले ही एक्ट्रेस अपनी दूसरी शादी को लेकर चर्चा में रही थी। मगर अब हाल ही में एक्ट्रेस को लेकर खबर आ रही है कि उनके साथ बदतमीजी हुई है।

माहिरा खान के साथ हुई बदसलूकी

पाकिस्तान की माहिरा खान (Mahira Khan) इंडस्ट्री की खूबसूरत अदाकारा हैं। वैसे तो पाकिस्तान में एक से बढ़कर एक एक्ट्रेसेस हैं मगर माहिरा खान की एक्टिंग के साथ-साथ उनकी खूबसूरती भी फैंस को पसंद आती है। माहिरा खान ने पाकिस्तान की छवि को शानदार अंदाज में दुनिया के सामने रखा है। मगर आज इसी एक्ट्रेस के साथ बदसलूकी का खबर सामने आई है। दरअसल, एक्ट्रेस पाकिस्तान के कैटा में पाकिस्तान लिट्रेचर फेस्टिवल में शामिल हुई थीं। स्टेज पर एक्ट्रेस एंकर के साथ बातचीत कर रही थीं। इस दौरान वे ऑडियंस से भी काफी कुछ बोल रही थीं मगर तभी किसी ने एक्ट्रेस पर कुछ फेंक दिया। मगर हैरानी की बात है कि माहिरा को बिल्कुल भी गुस्सा नहीं आया और वे अपनी बात जारी रखती रहीं।

Mahira Khan ने ऐसे किया रिएक्ट

माहिरा खान (Mahira Khan) ने फैंस से कुछ डायलॉग्स के बारे में कहा। माहिरा ने कह कि वे फैंस को कुछ डायलॉग्स बोलकर दिखाएंगीं। मगर एक बार फिर माहिरा पर भीड़ में से किसी ने कुछ फेंकना शुरू कर दिया। इसके बाद भी माहिरा को गुस्सा नहीं आया और वे मुस्कुराती रहीं। माहिरा ने कहा कि अब तो डायलॉग्स नहीं कहेंगी क्योंकि लोग उनपर कुछ फेंक रहे है।

Mahira Khan संग बदसलूकी का वीडियो हुआ वायरल

https://twitter.com/mudazir/status/1790888850140586199

बता दें कि माहिरा खान (Mahira Khan) के इस सादगी और बात करने के तरीके पर फैंस दिल हार रहे हैं। इंस्टाग्राम पर वायरल वीडियो के कैप्शन में भी लिखा हुआ है कि जब जिंदगी आप पर कुछ फेंके तो आपको भी अपना प्यार शालीनता से फैंकनी चाहिए जैसा कि माहिरा का ने किया। वाकई उनका ये बिहेवियर कमाल का है,जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान है और हर कोई माहिरा की तारीफ करता नहीं थक रहा है।

ये भी पढ़ें: भयंकर बीमारी से लड़ रहीं है शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता, नहीं हो पा रही प्रेग्रेंट, सर्जरी से ठीक पहले हॉस्पिटल के बेड से दी चेतावनी

खेल रहे विदेशी खिलाड़ियों पर फूट पड़ा इरफान पठान का गुस्सा, बोले- “इस तरह की मनमानी करनी हो तो…”

Exit mobile version