Posted inबॉलीवुड

जाह्नवी और सारा का उजड़ा बना बनाया करियर, 25 साल की एक्ट्रेस ने छिनी 5 ब्लॉकबस्टर फिल्में

Shanaya-Kapoor-Janhvi-And-Saras-Careers-Were-Ruined-25-Year-Old-Actress-Snatched-5-Blockbuster-Films

Shanaya Kapoor: बॉलीवुड में कई ऐसे सितारे हैं जिनकी कई पीढ़ियों ने इंडस्ट्री में काम किया। इनमें कपूर खानदान का नाम सबसे पहले आता है। वहीं एक और बोनी कपूर का परिवार भी अब तक इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाया हुआ है। बात करें एक्टर अनिल कपूर के भाई संजय कपूर की तो वह अपने बड़े भाई की तरह कामयाब नहीं हो पाए, उन्होंने अपने करियर में 24 फ्लॉप फिल्में दी हैं।

लेकिन अब उनकी बेटी शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) अपना डेब्यू करने जा रही है। उनके पास पांच-पांच फिल्में हैं, जिसे लेकर फैंस का कहना है कि अब तो जाह्ववी और सारा का करियर खत्म होने वाला है।

Shanaya Kapoor करने जा रही है बॉलीवुड डेब्यू

Shanaya Kapoor
Shanaya Kapoor

बॉलीवुड के सुपरस्टार अनिल कपूर की राह पर चलते हुए उनके दोनों बच्चों सोनम कपूर और हर्षवर्धन कपूर ने भी बॉलीवुड में काम किया। वहीं उनके बड़े भाई बोनी कपूर की दोनों बेटियों जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर भी अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत कर चुकी हैं। अब कपूर परिवार की एक और स्टारकिड्स अपना डेब्यू करने जा रही है।

ये स्टारकिड कोई और नहीं बल्कि अनिल के छोटे भाई और एक्टर संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) है जो बतौर एक्ट्रेस अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने जा रही हैं।

Shanaya Kapoor के पास पांच-पांच फिल्में

बता दें कि शनाया कपूर (Shanaya Kapoor), संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी हैं। 25 साल की शनाया बॉलीवुड डेब्यू से पहले ही सुर्खियां बटोर चुकी हैं। शनाया के पास पांच-पांच फिल्में हैं। उनकी किसी फिल्म की शूटिंग जारी है तो किसी का टीजर जारी कर दिया गया है। शनाया के बॉलीवुड के अलावा साउथ फिल्मों में डेब्यू की भी खबरें हैं। उनका साउथ डेब्यू सुपरस्टार मोहनलाल की फिल्म वृषभ से होगा।

इसमें वो रोशन मेका के अपोजिट नजर आएंगी। ये फिल्म तेलुगू और मलयालम भाषा में 16 अक्टूबर 2025 को रिलीज होगी। वहीं फिल्म तू या मैं के जरिए शनाया हिंदी सिनेमा में अपना करियर शुरु कर सकती हैं। इस फिल्म का डायरेक्शन बिजॉय नांबियार कर रहे हैं। कुछ दिन पहले ही फिल्म का टीजर जारी किया गया था। बताया जा रहा है कि शनाया का बॉलीवुड डेब्यू 2026 में वैलेंटाइन के दिन होगा।

इंटरनेशनल मैच खेलने के लिए थे चोटिल, लेकिन IPL आते ही फिट हुए ये 3 खिलाड़ी, लिस्ट में कप्तान का नाम भी शामिल

Shanaya Kapoor कर देंगी जाह्नवी और सारा की छुट्टी

बता दें कि शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) के पास वृषभ और तू या मैं के अलावा तीन और फिल्में हैं। इनमें आंखों की गुस्ताखियां, जैसी और स्क्रू ढीला शामिल हैं। स्क्रू ढीला में वो टाइग श्रॉफ के साथ नजर आएंगी। इसका डायरेक्शन शशांक खेतान करेंगे। आंखों की गुस्ताखियां में उनके अपोजिट विक्रांत मैसी होंगे। जबकि शुजात सौदागर के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म जैसी में शनाया अभय वर्मा के साथ स्क्रीन पर नजर आएंगी। हालांकि ये फिल्म का ऑफिशयल टाइटल नहीं हैं।

अपने बॉलीवुड डेब्यू से पहले ही शनाया के खाते में एक साथ पांच फिल्में होना सोने पे सुहागा से कम नहीं हैं। वहीं जाह्ववी कपूर और अनन्या पांडे और सारा अली खान जैसी एक्ट्रेसेस के लिए ये खतरे की घंटी बन सकती हैं। हो सकता है कि वह अपने डेब्यू से इन स्टारकिड्स की छुट्टी कर दें।

ये भी पढ़ें: नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला ने बताई अपनी लवस्टोरी, फिर से समांथा के जख्मों पर छिड़का नमक 

Exit mobile version