Aishwarya: बॉलीवुड की दुनिया में कई एक्ट्रेसेज़ आती-जाती रही हैं. इनमें से एक नाम है स्नेहा उल्लाल का. साल 2005 में सलमान खान की फिल्म लकी: नो टाइम फॉर लव से उन्होंने डेब्यू किया. उस समय उनकी शक्ल-सूरत की तुलना ऐश्वर्या राय से की गई. मीडिया ने उन्हें “ऐश्वर्या (Aishwarya) की कार्बन कॉपी” कहना शुरू कर दिया. लॉन्चिंग भले ही भव्य थी, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई.
पहचान नहीं बना पाईं बॉलीवुड में
लकी के बाद स्नेहा ने कुछ और हिंदी फिल्मों में काम किया, लेकिन दर्शकों पर गहरी छाप नहीं छोड़ सकीं. ऐश्वर्या (Aishwarya) जैसी शक्ल होने के कारण शुरुआत में खूब सुर्खियां बटोरीं, मगर अभिनय और फिल्मों की कमी के चलते धीरे-धीरे चर्चा से बाहर हो गईं. बॉलीवुड में उनका करियर टिक नहीं पाया.
साउथ इंडस्ट्री का रुख
हिंदी फिल्मों से दूरी के बाद स्नेहा उल्लाल ने साउथ इंडस्ट्री का रुख किया. उन्होंने कुछ तेलुगु फिल्मों में काम किया और वहां उन्हें थोड़ा बेहतर रिस्पॉन्स भी मिला. हालांकि वह टॉप हीरोइनों की लिस्ट में जगह नहीं बना सकीं. समय के साथ उनका फिल्मी करियर फीका पड़ने लगा.
स्नेहा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह ऑटोइम्यून डिसऑर्डर जैसी बीमारी से जूझ रही थीं. इस वजह से उनकी हेल्थ खराब हो गई और करियर भी प्रभावित हुआ. लगातार काम न कर पाने से उन्होंने फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली.
अब कहां हैं और क्या कर रही हैं?
आजकल स्नेहा उल्लाल लाइमलाइट से पूरी तरह दूर हैं. वह फिल्मों में बहुत कम नज़र आती हैं और सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर वह अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. उनकी फैन फॉलोइंग अभी भी अच्छी है और लोग उन्हें ऐश्वर्या (Aishwarya) से मिलती-जुलती शक्ल के कारण याद करते हैं.
फैंस की उम्मीदें बाकी
हालांकि लंबे समय से उन्होंने कोई बड़ी फिल्म नहीं की है, लेकिन फैंस अभी भी उनकी वापसी की उम्मीद लगाए बैठे हैं. कभी सलमान खान की लॉन्च की हुई हीरोइन कहलाने वाली स्नेहा उल्लाल का करियर भले ही चमक नहीं पाया, पर उनकी खूबसूरती और पहचान आज भी लोगों के ज़ेहन में ताज़ा है।