Posted inबॉलीवुड

इस एक्टर से करती थीं प्यार, लेकिन नहीं हो पाई शादी… अब 49 की उम्र में भी अकेली हैं एकता कपूर

She-Was-In-Love-With-This-Actor-But-Could-Not-Marry-Him-Now-Ekta-Kapoor
Ekta Kapoor was madly in love with this actor

Ekta Kapoor: हिंदी टेलीविजन की दुनिया को जानने वालों के लिए एकता कपूर (Ekta Kapoor) कोई नया नाम नहीं है. एकता कपूर वो शख्सियत हैं जिन्होंने लोगों का टीवी देखने का नजरिया और आदत दोनों बदल दी है. आज भले ही कोई उनके सीरियल के किरदारों के बारे में कुछ भी कहे लेकिन यह भी सच है कि एकता ने एक समय में टीवी की दुनिया पर राज किया था. उनके सीरियल न सिर्फ घरों में पहुंचे बल्कि लोगों के दिलों तक भी पहुंचे और उन्हें खूब प्यार मिला।

49 की उम्र में भी सिंगल हैं Ekta Kapoor

एकता कपूर (Ekta Kapoor) अब 49 साल की हो चुकी हैं, लेकिन वो अभी भी सिंगल हैं. उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है और ये बात सभी जानते हैं. एकता की तरह उनके भाई तुषार कपूर भी सिंगल हैं, उन्हें भी अभी तक अपने लिए लाइफ पार्टनर नहीं मिला है. एकता कपूर भले ही सिंगल हों, लेकिन वह एक बेटे की मां बन चुकी हैं. एकता कपूर ने 2019 में अपने बेटे रवि कपूर का स्वागत किया. अब उनका बेटा 5 साल का हो गया है, जिसे पूरा परिवार प्यार करता है और लाड़-प्यार करता है. एकता ने सरोगेसी की मदद से अपने बेटे का इस दुनिया में स्वागत किया. एकता न केवल एक बेहतरीन निर्देशक और निर्माता हैं, बल्कि वह एक बेहतरीन माँ भी हैं.

Also Read…IND vs ENG: इंग्लैंड में सिर्फ बेंच गर्म करते रह जाएँगे ये 3 खिलाड़ी, प्लेइंग XI में नहीं मिलेगा खेलने का मौका

इस एक्टर के प्यार में पागल थी एक्ट्रेस

Chunky Panday

49 साल की एकता कपूर (Ekta Kapoor) के शादी न करने के पीछे कई वजहें हैं. ऐसा नहीं है कि एकता कभी शादी नहीं करना चाहती थीं, बल्कि एकता के एक बॉलीवुड एक्टर के प्रति दीवाने होने के किस्से आज भी फिल्मी गलियारों में बड़े चाव से सुने जाते हैं. एकता सरोगेसी के जरिए एक बेटे की मां बनी हैं. उनके बेटे का नाम रवि कपूर है. एकता से कई बार इंटरव्यू में शादी के बारे में पूछा गया लेकिन हर बार उन्होंने यही कहा कि अभी उनकी कोई योजना नहीं है. कहा जाता है कि एकता को अनन्या पांडे के पिता चंकी पांडे से प्यार हो गया था, लेकिन वह उनसे शादी नहीं कर सकीं।

पिता की एक सलाह ने बदली जिंदगी

चंकी के अलावा एकता का नाम बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर करण जौहर के साथ भी जुड़ा लेकिन ये बात ज्यादा चल नहीं पाई. एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने अपने एक पुराने इंटरव्यू में बताया था कि उनकी जिंदगी अच्छी चल रही थी और उन्होंने छोटी सी उम्र में ही शादी करने का फैसला कर लिया था, लेकिन फिर उन्होंने अपने कई दोस्तों की शादियां टूटती देखीं, जिसके बाद उन्होंने अपना मन बदल लिया. एकता ने अपने एक इंटरव्यू में एक और वजह बताई थी. उन्होंने कहा था कि जब वह 15 साल की थीं, तब वह शादी करना चाहती थीं, लेकिन तब उनके पिता ने उन्हें बहुत समझाने की कोशिश की थी.

उस समय जितेंद्र ने एकता से कहा था कि या तो तुम अब शादी कर लो और जितनी मर्जी पार्टी करना चाहो करो, या फिर मेरे कहे अनुसार काम करना शुरू करो और सफल करियर बनाओ। एकता ने करियर चुना और उसके बाद जो हुआ वो दुनिया जानती है।

Also Read…कोठी नहीं, मामूली से घर में रहते हैं वैभव सूर्यवंशी, करोड़ों लेने के बावजूद जी रहे हैं गरीबों वाली ज़िंदगी

Exit mobile version