Posted inबॉलीवुड

फैन के सपने में आईं शेफाली जरीवाला, बोलीं ऐसी बात कि लड़की भी रह गई सन्न – ‘यकीन तो नहीं, पर सब कुछ महसूस हुआ!’

Shefali Jariwala Came In The Fan'S Dream, Said Something That Even The Girl Was Stunned
Shefali Jariwala came in the fan's dream, said something that even the girl was stunned

Shefali Jariwala: बिग बॉस 13 फेम और मॉडल शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) के असामयिक निधन को दो हफ़्ते हो चुके हैं. उनका परिवार अभी भी इस दुःख से उबर नहीं पाया है. पराग त्यागी अक्सर अपनी परी को याद करते और उससे जुड़े पोस्ट और वीडियो शेयर करते देखे जा सकते हैं. इस बीच, एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक यूट्यूबर ने दावा किया है कि शेफाली उसके सपने में आईं और अपनी आखिरी इच्छा बताई।

सपने में आई Shefali Jariwala

यूट्यूबर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने बताया कि शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) उनके सपने में आईं और घर पर धूमधाम से गणेश चतुर्थी मनाने की अपनी आखिरी इच्छा जताई। वीडियो में महिला ने कहा कि उसका इरादा मशहूर होना या व्यूज बटोरना नहीं है, बल्कि वह अपने पति पराग को एक महत्वपूर्ण संदेश देना चाहती है.

Also Read…इस एक्टर के लिए धर्म बना मोहब्बत की दीवार, गर्लफ्रेंड ने तोड़ा 5 साल पुराना रिश्ता, आज भी नहीं खत्म हुआ दर्द

बप्पा को घर लाना चाहती एक्ट्रेस

उन्होंने वीडियो में कहा, “शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) बप्पा को घर लाना चाहती हैं और उनका भव्य स्वागत करना चाहती हैं। सबसे पहले, मैं इस वीडियो को देखने वाले सभी लोगों से अनुरोध करती हूँ कि इसे नकारात्मक तरीके से न फैलाएँ। उनके निधन से अभी भी सभी सदमे में हैं।” आज सुबह शेफाली मेरे सपने में आई। शायद इसलिए क्योंकि मैं पिछले कुछ दिनों से उसकी मौत के बारे में बहुत सोच रहा था… शायद इसीलिए वो मेरे सपने में आई। मुझे नहीं पता कि ये चीज़ें कैसे काम करती हैं या इनका क्या संबंध है। सच कहूँ तो, मैं ऐसी चीज़ों पर ज़्यादा विश्वास नहीं करता।”

परी की अंतिम इच्छा

उन्होंने आगे कहा, “मुझे लगा कि शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) का संदेश उसके पति पराग तक पहुँचाना ज़रूरी है। वह बप्पा का स्वागत धूमधाम से करना चाहती है, वह गणेशजी को घर लाना चाहती है। वह चाहती है कि सब कुछ अच्छे और सही तरीके से हो। यही उनकी इच्छा है, यही उन्होंने मुझे सपने में बताया था। अगर आप इस पर विश्वास करते हैं, तो ठीक है, लेकिन मैं किसी की मृत्यु पर आधारित कोई भी राय नहीं चाहता।”

Also Read…2027 तक तय हुई कप्तानी की तिकड़ी, भारत के तीनों फॉर्मेट के लिए सामने आए ये बड़े नाम

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...

Exit mobile version