Posted inबॉलीवुड

शेफाली की मौत की एक साल पहले ही हो गई थी भविष्यवाणी, इस एक्टर ने किया था सावधान

Shefali'S Death Was Predicted A Year In Advance
Shefali's death was predicted a year in advance

Shefali: ‘कांटा लगा’ गर्ल शेफाली जरीवाला (Shefali) की 27 जून 2025 को 42 साल की उम्र में अचानक मृत्यु ने मनोरंजन इंडस्ट्री को सदमे में डाल दिया है. मुंबई पुलिस के अनुसार, उन्हें अंधेरी स्थित उनके घर पर बेहोश पाया गया, और बेलेव्यू मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में मृत घोषित किया गया. शुरुआती रिपोर्टों में कार्डियक अरेस्ट को कारण बताया गया, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है. तो चलिए आगे जानते हैं क्या इस एक्टर ने की थी शेफाली की मौत की भविष्यवाणी?

मौत की हुई थी भविष्यवाणी

वायरल क्लिप में पारस छाबड़ा शेफाली जरीवाला (Shefali) की जन्म कुंडली बताते हुए कहते हैं, ‘चंद्रमा, बुध और केतु आपके आठवें भाव में बैठे हैं. चंद्रमा और केतु की युति सबसे खराब है। आठवां भाव हानि, अचानक मृत्यु, प्रसिद्धि, छुपे हुए रहस्य और तांत्रिक चीजों को दर्शाता है. बुध के साथ यह चिंता और तंत्रिका संबंधी समस्याओं को भी दर्शाता है।’ इस भविष्यवाणी ने प्रशंसकों को चौंका दिया, क्योंकि शेफाली की मौत को कार्डियक अरेस्ट से जोड़ा जा रहा है और उन्होंने खुद पॉडकास्ट में अपनी मिर्गी का जिक्र किया था।

Also Read…इंग्लैंड में ये खास पानी पी रहे हैं जसप्रीत बुमराह, जानें क्या है NOBL Water की खूबी और कीमत

जानिए क्या प्रिडिक्शन सही थी?

पारस की कुंडली भविष्यवाणी में ‘अचानक मृत्यु’ और ‘तंत्रिका संबंधी समस्याओं’ का ज़िक्र संयोगवश शेफाली जरीवाला (Shefali) की मृत्यु और उनकी मिर्गी की पृष्ठभूमि से मेल खाता है. हालांकि, ज्योतिषीय भविष्यवाणियों की वैज्ञानिकता पर हमेशा सवाल उठते हैं. कार्डियक अरेस्ट, जैसा कि शुरुआती रिपोर्टों में बताया गया, अचानक और अप्रत्याशित हो सकता है, और शेफाली की मिर्गी का इससे सीधा संबंध नहीं हो सकता. विशेषज्ञों का कहना है कि मिर्गी और कार्डियक अरेस्ट अलग-अलग चिकित्सीय स्थितियाँ हैं, लेकिन तनाव या न्यूरोलॉजिकल इतिहास हृदय पर प्रभाव डाल सकता है.

एक्ट्रेस की अंतिम इक्छा

बता दें कि थ्रोबैक वीडियो में पारस ने शेफाली जरीवाला (Shefali) से पूछा कि क्या वह कभी ‘कांटा लगा गर्ल’ कहलाने से थक जाती हैं. इस पर शेफाली ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया और कहा, “कभी नहीं… पूरी दुनिया में केवल एक ही कांटा लगा गर्ल हो सकती है और वह मैं हूं. मुझे यह बहुत पसंद है। और मैं मरते दम तक कांटा लगा गर्ल के नाम से ही जानी जाना चाहती हूँ.” उनकी मौत की खबर के बाद फैंस शेफाली का ये क्लिप देखकर रो पड़े हैं। फैंस इस वीडियो को खूब शेयर कर रहे हैं। साथ ही एक्ट्रेस के उस आइकॉनिक वीडियो सॉन्ग को भी याद कर रहे हैं जिसकी वजह से उन्हें फेम मिला था।

Also read…टेस्ट सीरीज खत्म होने की राह ताक रहे हैं ये 3 खिलाड़ी, अगले ही दिन करेंगे संन्यास का ऐलान

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...

Exit mobile version