Sherlyn Chopra: बॉलीवुड की एक एक्ट्रेस अपनी बोल्डनेस के लिए जानी जाती हैं। उनकी अदाएं देख हर किसी का मन मचल उठता है। फिगर ऐसा जिसे जवान से लेकर बूढ़े तक तक आहें भर उठते हैं। एक्ट्रेस अपने काम से ज्यादा विवादों के लिए जानी जाती हैं। आप सोच रहे होंगे कि हम किस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं। तो चलिए आपको बताते हैं ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि अपने बोल्ड अंदाज के लिए जानी जाने वाली शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) हैं। उन्हें कामसूत्र 3D से लेकर माया जैसी फिल्मों में भी देखा जा चुका है। इस बीच उनका एक पुराना ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है।
Sherlyn Chopra ने कराई ब्रेस्ट सर्जरी
शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) कास्टिंग काउच का दर्द झेल चुकी हैं। लेकिन आज वो किसी पहचान की मोहताज नहीं है। एक्ट्रेस ने सिद्धार्थ कनन के पॉडकास्ट में कई खुलासे किए थे। उनमें से एक था उनकी ब्रेस्ट सर्जरी को लेकर। शर्लिन ने खुद बताया था कि जब डायरेक्टर ने उनसे पूछा की आपने ब्रेस्ट सर्जरी करवाई है तो उन्होंने झूठ बोलने के बजाए सच बोला और हां में जवाब दिया। उन्होंने कहा कि वो फ्लैट ब्रेस्ट से बोर हो गई थीं, इसलिए अट्रैक्टिव दिखने के लिए उन्होंने ब्रेस्ट इम्प्लांट करवाया।
डायरेक्टर छूना चाहते थे ब्रेस्ट – Sherlyn Chopra
शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) ने पॉडकास्ट के दौरान कई शॉकिंग खुलासे किए। जिनमें से एक ये था कि जब वो डायरेक्टर्स के पास काम के लिए जाती थी तो वो ब्रेस्ट को देखकर पूछते थे, असली है…क्या हम फील कर सकते हैं…आपकी ब्रेस्ट को टच कर सकते हैं और तो और वो उनसे उनकी ब्रेस्ट का साइज भी पूछते थे। एक्ट्रेस ने कहा कि वो सोचने लगीं कि ये ऐसे क्यों पूछ रहे हैं क्या ऑडियंस उनकी ब्रेस्ट का कप साइज देखने के लिए थिएटर में जाएंगे या काम देखने। उन्होंने डायरेक्टर से पूछ लिया कि आप तो मैरिड हैं तो महिला की फिजिक्स के बारे में तो जानते ही होंगे, तो उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी से बनती नहीं है।
चयनकर्ताओं ने टीम इंडिया के इस खूंखार खिलाड़ी के साथ की नाइंसाफी, शतक जड़ने के बावजूद नहीं दिया मौका
पैसों के लिए मर्दों के साथ गुजारी रात – Sherlyn Chopra
शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) ने बताया था कि कई लोगों ने उनसे पैसे देकर सेक्स करने के लिए कांटेक्ट किया। साथ ही वह पैसे के लिए इंटीमेट भी हुईं। शर्लिन चोपड़ा ने अपने ट्वीट में लिखा था कि वह बयान में बेचारी बने या फिर बुरी या अच्छी बनी लड़की के तौर पर नहीं कर रही हूं। यह सिर्फ उन लोगों के लिए है जो लोग मुझे मैसेज करते हैं और संबंध बनाना चाहते हैं। तो उनको बता दूं कि अब मैं ऐसा नहीं करती और मुझे पहले बने हुए रिलेशन याद भी नहीं है।
ये भी पढ़ें: खूबसूरती में ऐश्वर्या राय से कम नहीं हैं उनकी भाभी, देखकर अभिषेक बच्चन का भी मचल उठता है दिल, वायरल हुई तस्वीरें