Posted inबॉलीवुड

ट्रेडिशनल लुक में शिल्पा शेट्टी ने INSTA पर मचाया तहलका, व्हाइट साड़ी में फैंस को किया मदहोश

ट्रेडिशनल लुक में शिल्पा शेट्टी ने Insta पर मचाया तहलका, व्हाइट साड़ी में फैंस को किया मदहोश

मुंबई: बॉलीवुड की सुपर हॉट एक्ट्रेस  शिल्पा शेट्टी अपनी फिटनेस और स्टाइलिश ड्रेसिंग सेंस वजह से हमेशा ख़बरों में रहती है. वेस्टर्न लुक, एयरपोर्ट या फिर ट्रेडिशनल लुक सभी में शिल्पा शेट्टी कमाल की लगती हैं. शिल्पा का कपड़ों को कैरी करने का अंदाज सबसे अलग है.

जानकारी के मुताबिक साड़ियों को मॉडर्न टच के साथ कैरी करने और पारंपरिक परिधानों के साथ एक्सपेरिमेंट करके एक नया लुक देने के मामले में शिल्पा का कोई जवाब नहीं है. इस बार उन्होंने अपने आउटफिट को लेकर खुद ही प्रतिक्रिया दी है. शिल्पा का नया लुक हर बार की तरह इस बार भी सभी से हटके हैं. इस बार उन्होंने ट्रेडिशनल लुक अपनाया है.

बता दें शिल्पा ने एक बार फिर साड़ी पहनी है. उनके फैंस शिल्पा को इस नए आउटफिट में देखने के लिए बेकरार हैं. ऐसे में एक्ट्रेस ने अपने लुक में नया ट्विस्ट ला दिया है. शिल्पा अपने फैंस को निराश भी नहीं करतीं और हर बार एक नए ट्विस्ट के साथ अपने आउटफिट में नजर आती हैं.

शिल्पा शेट्टी ने व्हाईट साड़ी पहन सोशल मीडिया बिखेरा जलवा, उनकी ख़ूबसूरती के मुरीद हुए फैंस

ऐसे में अगर हगम उनके नए सेक्सी अंदाज की बात करें तो इस बार उन्होंने सफेद रंग की साड़ी पहनी है, लेकिन शिल्पा की सफेद साड़ी का स्टाइल काफी अलग है.

वहीं शिल्पा शेट्टी ने अपने इस साड़ी लुक में सोशल मीडिया पर कई फोटोज शेयर की हैं. इसमें उन्होंने सफेद रंग की साड़ी पहनी है. इस साड़ी में वह बला की खूबसूरत लग रही हैं. शिल्पा की सफेद साड़ी लॉन्ग स्कर्ट जैसा लुक दे रही है. जिसमें हल्की प्लीट्स दी गई हैं और कमर पर बेल्ट स्टाइल लुक है.

इतना ही नहीं अपने लुक को और स्टाइलिश दिखाने के लिए कमर पर सिल्वर कमरबंद बांध रखा है. वहीं उन्होंने अपनी साड़ी के साथ नेट का सफेद ब्लाउज पेयर किया है. जिसमें उनके गले के पास सिल्वर हैवी एम्ब्रॉयडरी की गई है, जो किसी नेकपीस का लुक दे रहा है. शिल्पा ने फुल स्लीव का ब्लाउज पहना है. वहीँ उनके बाजुओं पर भी कढ़ाई का काम है, जिस पर नेक का पल्लू एड है जो उनके दूसरे हाथ के बाजुओं से जोड़ा गया है.

इस नवरात्रि आप भी शिल्पा शेट्टी का ये लुक अपना सकते हैं, डांडिया में दिख सकते हैं सबसे अलग

जानकारी के मुताबिक शिल्पा शेट्टी इससे पहले भी पीले रंग की बेहद खूबसूरत स्टाइल की साड़ी पहनी दिखाई दी थीं. साड़ी में कम प्लीट्स हैं और बेल्ट नुमा कमरबंद को साड़ी के साथ जोड़ा है. वहीं साड़ी के पल्लू को इसी कमरबंद के नीचे से निकालकर लुक दिया गया है. शिल्पा का ये लुक सोशल मीडिया पर बिजली गिरा रहा है. उन्होंने अपनी साड़ी को और भी स्टाइलिश दिखाने के लिए ब्लाउज  के स्लीव्स बलून स्टाइल में हैं और ब्लाउज कफ दिए हुए हैं. शिल्पा का ये लुक रॉयल और एथेनिक है.

वहीं अगर शिल्पा की इस साड़ी पर नजर डालें, इस बार शिल्पा ने पर्पल रंग की टाई-डाई साड़ी पहनी है. इस साड़ी में आगे स्लिट है. शिल्पा ने इस साड़ी का मैचिंग ब्लाउज पहना हुआ है, जो की डीप वी नेकलाइन शेप का है और हाफ स्लीव्स हैं.

पर्पल व व्हाईट रंग की इस साड़ी में शिल्पा ने एथनिक वियर को एक सेक्सी ट्विस्ट दिया है. इसमें दुपट्टा स्टाइल पल्लू है. वहीं उन्होंने अपने लुक को पूरा करने के लिए बालों को खुला रखा है. उन्होंने नोज रिंग, अधिक लंबे सिल्वर इयररिंग्स, सिल्वर चूड़ियां और फिंगर रिंग्स पहना हुआ है.

शिल्पा ने येलो साड़ी को एकदम अलग स्टाइल में किया ड्रैप, लुक आरामदायक बनाने के लिए पहनी लैंगिंग

वहीं एक्ट्रेस के इस येलो साड़ी लुक को आप इस बार नवरात्रि में ट्राई कर सकती हैं. शिल्पा के इस लुक को कॉपी करने के बाद आप इस नवरात्रि में छा जाएंगी. वहीं आप फोटो में देख सकते हैं कि शिल्पा ने येलो साड़ी को एकदम अलग स्टाइल में ड्रैप किया है. उन्होंने साड़ी को मॉडर्न और कम्फर्टेबल लुक देने के लिए नीचे लेगिंग पहनी हुई हैं. इसके अलावा साड़ी में बेल्ट भी एड किया हुआ है.

 

Exit mobile version