Posted inबॉलीवुड

VIDEO: शिल्पा शेट्टी के ठुमकों ने चढ़ाया इंटरनेट का पारा, बप्पा के विसर्जन में ढोल-नगाड़ों पर जमकर नाची एक्ट्रेस

Shilpa-Shetty-Danced-Vigorously-On-Drums-During-Bappas-Immersion

Shilpa Shetty: बॉलीवुड की फिटनेस फ्रीक एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी हर साल गणपति बप्पा को धूमधाम से अपने घर लाती हैं। एक्ट्रेस हर साल अपने पति राज कुंद्रा और बच्चों के साथ गणेश उत्सव सेलिब्रेट करती हैं। बप्पा के वेलकम के लिए शिल्पा के घर में खास तैयारी होती हैं। बता दें कि शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और राज सिर्फ एक दिन के लिए ही बप्पा को अपने घर स्थापित करते हैं और अगले दिन उनका धूमधाम से विसर्जन कर देते हैं। इस बार भी एक्ट्रेस ने ऐसा ही किया जिसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।

Shilpa Shetty ने मनाई गणेश चतुर्थी

गणपति विसर्जन के दौरान शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वह ढोल-नगाड़ों पर दिल खोलकर डांस करती नजर आईं। एक्ट्रेस ने पीले रंग के शरारा सूट के साथ लंबी चोटी बनाई थी। शिल्पा ने ढोल-नगाड़ों की थाप पर जमकर ठुमके लगाए। इतना ही नहीं वह वहां मौजूद एक कैमरामैन के साथ भी डांस करती नजर आईं। शिल्पा शेट्टी के गणपति डांस को देख फैंस भी हैरान रह गए। हर कोई उनकी सादगी और डाउन टू अर्थ नेचर की तारीफ कर रहा है।

Shilpa Shetty ने बहन शमिता के साथ लगाए ठुमके

शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के अलावा पति राज कुंद्रा, उनके दोनों बच्चे विहान-समीषा और एक्ट्रेस की मां भी इस उत्सव में उनके साथ नजर आए। वहीं शिल्पा शेट्टी की बहन और एक्ट्रेस शमिता शेट्टी ने भी इस दौरान ढोल पर जमकर डांस किया और बप्पा को उत्साह भरे अंदाज में बिदाई दी। शिल्पा शेट्टी के घर से सामने आई इन तस्वीरों में एक्ट्रेस अपने पति राज कुंद्रा और बेटी समीषा के साथ ढोल पर डांस करती नजर आई। बप्पा के विसर्जन से पहले उन्होंने पूजा-अर्चना की और फिर उन्हें विदाई दी।

20 महीने बाद इस खिलाड़ी पर आया गौतम गंभीर को तरस, IND vs BAN के लिए घोषित हुई टीम में किया शामिल

Shilpa Shetty ने धूमधाम से किया बप्पा का विसर्जन

शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने इस साल बेटी समीशा और पति राज कुंद्रा के साथ गणेश चतुर्थी का उत्सव धूमधाम से मनाया। रविवार 8 सिंतबर को शिल्पा ने गणपति विसर्जन के साथ उत्सव संपन्न किया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एक्ट्रेस ने बैंजो ग्रुप और ढोल-नगाड़ों के साथ गणेश मूर्ति का विसर्जन किया। शिल्पा उनकी बेटी और पति तीनों ने मैचिंग आउटफिट पहने थे। कपल ने बिल्डिंग कैंपस में ही बने आर्टिफिशियल तालाब में गणपति बप्पा का विसर्जन किया।

ये भी पढ़ें: रेखा के इश्क के जाल में फंस चुके हैं ये 6 स्टार्स, लेकिन मंडप तक आते-आते एक्ट्रेस की जिंदगी से हो जाते थे फुर्र

Exit mobile version