Shivani Kumari: बिग बॉस ओटीटी 3 में हर कंटेस्टेंट खुद को आगे दिखाने में लगा हुआ है। फिनाले में जगह बनाने के लिए कंटेस्टेंट्स के बीच नोंक-झोंक बढ़ती जा रही है। अरमान और विशाल के थप्पड़ कांड के बाद मेकर्स ने शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री करवाकर सबको हैरान कर दिया है। शो में हाल ही में अदनान शेख ने बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री ली है। इस बीच अब शिवानी कुमारी (Shivani Kumari) का एक वीडियो सामने आया है। जिसे लेकर उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है।
Shivani Kumari का वीडियो हुआ वायरल
हाल ही में बिग बॉस ओटीटी 3 के लेटेस्ट एपिसोड का वीडियो सामने आया है, जिसमें अदनान शेख चेंचिंग रूम में अपने कपड़े बदल रहे होते हैं। वीडियो में अदनान अपना पजामा पहन रहे होते हैं, उन्होंने इसके ऊपर कुछ नहीं पहना था। अदनान अपने पजामे का नाड़ा बांध ही रहे थे कि तभी शिवानी कुमारी (Shivani Kumari) चेंजिंग रूम में पहुंच जाती हैं और वो अदनान के पजामें का नाड़ा पहनकर खींच देती हैं। हालांकि, अदनान अपना पजामा कस के पकड़ लेते हैं, जिससे वह नीचे नहीं उतरता।
Shivani Kumari ने खींचा अदनान का नाड़ा
अदनान का नाड़ा खींचने के बाद शिवानी कुमारी (Shivani Kumari) हंसते हुए गार्डन एरिया में आकर बैठ जाती हैं। अदनान के पजामे का नाड़ा खींचने के बाद शिवानी की हंसी रुकने का नाम ही नहीं ले रही होती। वह हंसते हुए गार्डन एरिया में लोट-पोट हो जाती हैं। अब शिवानी का ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद नेटिजंस का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया है। कई यूजर्स शिवानी की इस हरकत पर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
यूजर्स ने लगाई Shivani Kumari की क्लास
शिवानी कुमारी (Shivani Kumari) के इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा – मुझे शिवानी पसंद है, लेकिन ये गलत है। ये बिल्कुल भी मजाकिया नहीं था। किसी लड़की के साथ ऐसा होता तो वह अनकम्फर्टेबल हो जाती और लड़कों के साथ भी ऐसा ही है। चाहे लड़का हो या लड़की, किसी को अपनी लिमिट क्रॉस नहीं करनी चाहिए। एक और ने लिखा – फनी नहीं, इसे बदतमीजी कहते हैं। यही हरकत लड़का कर देता तो बवाल हो जाता। एक अन्य ने लिखा – अब इसके गांव के लोग नहीं देख रहे हैं कि ये लड़कों के साथ क्या कर रही है।
ये भी पढ़ें: नताशा-हार्दिक के बाद अब सैफ और करीना कपूर का भी होने वाला है तलाक, एक्ट्रेस ने किया खुलासा, बोलीं – वो हमेशा
टीम इंडिया के बाद अब CSK से भी कटा ऋतुराज गायकवाड़ का पत्ता! ये 26 साल का खिलाड़ी बनेगा नया कप्तान