Posted inबॉलीवुड

अपनी शादी में नागा की एक्स वाइफ को नहीं भूलीं Sobhita Dhulipala , सामंथा रुथ प्रभु को किया कॉपी

Shobhita-Dhulipala-Copied-Samantha-Ruth-Prabhu

Samantha Ruth Prabhu: साउथ सुपरस्टार नागा चैतन्य सामंथा रुथ प्रभु से तलाक के बाद शोभिता धुलिपाला से दूसरी शादी कर आगे बढ़ चुके हैं। नागा ने 4 दिसंबर को शोभिता से पारंपरिक अंदाज में शादी रचाई है। दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और इनका वेडिंग लुक भी चर्चा में बना हुआ है। लेकिन इस बीच कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आईं जिन्हें देखने से साफ हो जाएगा कि शोभिता ने अपनी सौतन यानी नागा की एक्स वाइफ सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) को कॉपी किया है।

शोभिता ने Samantha Ruth Prabhu को किया कॉपी

Naga Chaitanya-Sobhita Dhulipala

नागा चैतन्य की भले ही ये दूसरी शादी हो लेकिन उनकी दोनों ही शादी में एक चीज कॉमन है और वो है उनकी वेडिंग फोटोज। दरअसल, दोनों शादियों में नागा की दुल्हन तो अलग हैं, लेकिन पोज एक ही है। जैसे ही नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की वेडिंग फोटोज सामने आईं, वैसे ही सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) संग नागा चैतन्य की पहली शादी की तस्वीरें भी इंटरनेट पर वायरल हो गईं। अगर आप पहले और अब दोनों तस्वीरों को साथ में देखेंगे तो आपको समझ आ जाएगा कि हम क्या कहना चाह रहे हैं।

सेम पोज में नजर आईं Samantha Ruth Prabhu और शोभिता

Naga Chaitanya-Samantha Ruth Prabhu

नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी की तस्वीरों में एक फोटो में नागा और शोभिता एक-दूसरे के सिर पर हाथ रखे हुए नजर आ रहे हैं। दोनों मुस्कुराते हुए एक-दूसरे को देख रहे हैं। ऐसा ही सेम पोज सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) के साथ शादी करते हुए नागा ने पहले भी दिया था। वैसे तो ये बस एक रस्म की फोटो है जो हर साउथ इंडियन शादी में होती है, लेकिन इसे देखकर लग रहा है कि नागा ने सामंथा संग अपनी वेडिंग फोटो रिक्रिएट की है, बस इस बार उनकी दुल्हन सामंथा नहीं बल्कि शोभिता है।

एमएस धोनी को 3.40 करोड़ का चूना लगाएगा ये खिलाड़ी, IPL 2025 में करेगा CSK की साख खराब

तस्वीरें देख Samantha Ruth Prabhu के फैंस हुए दुखी

Samantha Ruth Prabhu

जब नागा चैतन्य और सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) की शादी हुई थी तो उनकी एक चादर के पीछे से तस्वीर सामने आई थी। अब ठीक वैसी ही फोटो नागा की दूसरी शादी से वायरल हुई है। अब ये बस इत्तेफाक है या कुछ और? लेकिन इन तस्वीरों को देखकर लोग एक तरफ शोभिता पर सामंथा को कॉपी करने का आरोप लगा रहे हैं। तो दूसरी तरफ सामंथा को याद कर उनके लिए दुखी हो रहे हैं। दरअसल, आज भी नागा और सामंथा के फैंस के लिए ये एक्सेप्ट करना मुश्किल है कि दोनों अब कभी साथ नहीं होंगे।

ये भी पढ़ें: बहन से करते थे ज्यादा प्यार, तो भाई ने काट दिया माता – पिता का गला, दिल्ली पुलिस ने सुझाया ट्रिपल मर्डर का पूरा केस

Exit mobile version