Posted inबॉलीवुड

शोले फिल्म के ‘गब्बर’ की बेटी खूबसूरती में मिस वर्ल्ड को भी देती हैं मात, तस्वीरें देखकर किसी का भी मन हो जाएंगे बेकाबू 

Sholays-Gabbar-Amjad-Khan-Daughter-Beautifully-Competes-With-Bollywoods-Beauties

Amjad Khan Daughter: फिल्म इंडस्ट्री में कई फिल्में ऐसी हैं जिन्हें लोग आज भी याद करते हैं। 90 के दशक की सुपरहिट फिल्म ‘शोले’ (Shole) को कौन भूल सकता है। इस फिल्म को लोग आज भी देखना पसंद करते हैं। उस फिल्म का हर किरदार अपने आप में शानदार था। शोले फिल्म में ‘अमजद खान’ (Amjad Khan) ने गब्बर (Gabbar) का किरदार निभाया था। इस किरदार को काफी पसंद किया गया था। अमजद को सबसे ज्यादा लाइमलाइट इसी किरदार से मिली थी।

आज हम आपको अमजद खान (Amjad Khan) की पर्सनल लाइफ के बारे में बता रहे हैं। अमजद खान के तीन बच्चे हैं। 3 बच्चों में से एक बेटी है दो बेटे हैं, अमजद खान की बेटी इतनी खूबसूरत है कि बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस को टक्कर देती है। अगर कोई उन्हें एक बार देख तो उनकी खूबसूरती पर दीवाना हो जाए। आइये आपको बताते है अमजद खान (गब्बर) की बेटी के बारे में…

130 फिल्में करने के बाद गब्बर से मिली पहचान

अहलम खान

बता दें कि गब्बर (Gabbar) यानी अमजद खान (Amjad Khan) ने अपने 20 साल के लंबे फिल्मी करियर के दौरान 130 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है। लेकिन वे आज भी गब्बर के नाम से मशहूर हैं उन्हें असली पहचान गब्बर के किरदार से मिली। अमजद खान की एक खूबसूरत बेटी भी है जिसकी खूबसूरती के आगे बॉलीवुड की हसीनाएं भी फेल हो जाती हैं।

बेटी को भी है एक्टिंग से प्यार

अहलम खान

अमजद खान (Amjad Khan) की बेटी बॉलीवुड की किसी हसीना से कम नही है। अमजद खान की बेटी का नाम ‘अहलम खान’ (Ahlam Khan) है। अहलम को भी पिता की तरह एक्टिंग से काफी प्यार है इसलिए वह थियेटर के जरिए एक्टिंग से जुड़ी हुई हैं। अहलम फिल्मों में भी काम कर चुकी है। बता दें कि वह साल 2005 में ‘रिफ्लेक्शन’ नाम की एक फिल्म में नजर आई थीं। ‘रिफ्लेक्शन’ मलयाली सुपरस्टार मोहनलाला (Mohanlal) की शॉर्ट फिल्म थी। इसके बाद उन्होंने मार्कंड देशपांडे की एक फिल्म में भी काम किया था।

लाइमलाइट से रहती हैं दूर

अहलम खान

अगर ‘अहलम खान’ (Ahlam Khan) के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह इन दिनों बतौर थियेटर आर्टिस्ट काम कर रही हैं। उन्हें एक्टिंग में काफी दिलचस्पी है। लेकिन वे आज के इस लाइमलाइट वाले दौर में सोशल मीडिया से दूर हैं। अहलम के इंस्टाग्राम और फेसबुक दोनों पर ही अकाउंट है, लेकिन दोनों ही प्राइवेट है। साल 2011 में अहलम ने थियेटर आर्टिस्ट जफर करांचीवाला (Zafar Karachiwala) से शादी कर ली। शादी के बाद दोनों के वेडिंग रिसेप्शन में परिवार के लोग और नजदीकी दोस्त ही शामिल हुए थे। अहलम अपनी मैरिड लाइफ में काफी खुश है।

ये भी पढ़ें: बड़ी खबर – टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, तीसरे वनडे से चोटिल होकर ये अहम खिलाड़ी हुआ बाहर

ये भी पढ़ें: फिल्मों में हिट लेकिन पढ़ने में जीरो हैं बॉलीवुड की ये 5 टॉप एक्ट्रेसेस, एक तो 5वीं है फेल, फिर भी इंडस्ट्री पर कर रही हैं राज

Exit mobile version