Posted inबॉलीवुड

सलमान खान को मारने के लिए एडवांस में दी गई थी लाखों की सुपारी, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश  

Shooters-Had-Received-Huge-Amount-To-Kill-Salman-Khan-Anmol-Bishnoi-Had-Given-So-Many-Lakhs-Knowing-That-The-Ground-Would-Slip-Under-His-Feet

Salman Khan: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट में बीते 14 अप्रैल 2024 को फायरिंग हुई थी। फायरिंग की इस घटना में अब तक तीन लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। मामले की जांच के लिए मुंबई क्राइम ब्रांच की चार टीमों को नई दिल्ली,बिहार,गुजरात और राजस्थान भेजा गया है। अब इस मामले में पुलिस ने नया खुलासा किया है। रिपोर्ट के मुताबिक शूटर्स को इस घटना को अंजाम देने से पहले लाखों रुपये ऑफर हुए थे।

Salman Khan पर फायरिंग के लिए शूटर को मिले थे इतने लाख

पुलिस ने आगे ये भी बताया कि, सलमान खान (Salman Khan) के घर के बाहर फायरिंग के लिए दोनों शूटर्स को पहले ही अनमोल बिश्नोई ने 1 लाख रुपये एडवांस में दे दिए गए थे। वहीं बचे हुए 3 लाख रुपये काम पूरा होने के बाद देने का तय हुआ था। वहीं आरोपियों ने ये भी खुलासा किया कि उनका सलमान खान को मारने का कोई इरादा नहीं था वह सिर्फ उन्हें डराना चाहते थे। बताया जा रहा है कि अनमोल गिरफ्तार दोनों शूटरों सागर और विक्की से इंटरनेट कॉलिंग के जरिए सीधे संपर्क में था।

लॉरेंस बिश्नोई के छोटे भाई ने ली जिम्मेदारी

सलमान खान (Salman Khan) के घर के बाहर फायरिंग की घटना के बाद आरोपियों ने अनमोल से बात करने के लिए अपना फोन ऑन किया, जिसके बाद उन्हें पकड़ लिया गया। इस बीच, पुलिस हथियार के सप्लायर का पता लगाने की कोशिश कर रही है और पुलिस ने अनमोल बिश्नोई के खिलाफ लुक-आउट सर्कुलर जारी किया है, जो इस समय कनाडा में है। जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई अनमोल बिश्नोई तब सुर्खियों में आया जब उसने हाल ही में एक फेसबुक पोस्ट के जरिए सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग की जिम्मेदारी ली थी।

फायरिंग के बाद आरोपियों ने छोड़ दिया था मुंबई

बता दें कि सलमान खान (Salman Khan) के घर के बाहर फायरिंग करने के तुरंत बाद दोनों आरोपियों ने मुंबई छोड़ दिया और भुज की ओर चले गए। पुलिस ने कहा कि सूरत के पास उन्होंने मोबाइल फोन का सिम कार्ड बदल दिया जिसका उपयोग वे बिश्नोई से बात करने के लिए कर रहे थे। पुलिस को परेशान करने के लिए वे बार-बार अपना मोबाइल फोन बंद कर देते थे। लेकिन जिस नंबर पर उन्होंने कॉल किया वह हमेशा एक ही था। रविवार को सागर पाल और विक्की गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया गया।

ये भी पढ़ें: VIDEO: ‘ठरकी शुभमन गिल’ हारते मैच के बीच फिसली कप्तान की नीयत, सुन्दर लड़की को देख किए अश्लील इशारे

‘पागल वागल है क्या..’, LIVE मैच में कुलदीप यादव ने खोया आपा, साथी खिलाड़ी को लगाई फटकार, VIDEO देख हैरत में फैंस

Exit mobile version