Posted inबॉलीवुड

राहुल के साथ डेटिंग की खबरों पर श्रद्धा ने तोड़ी चुप्पी, शादी के सवाल पर एक्ट्रेस ने दिया मजेदार जवाब, कहा, ‘वो स्त्री है जब चाहे तब शादी…’

Shraddha Kapoor

Shraddha Kapoor : बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) इन दिनों अपनी फिल्म ‘स्त्री 2’ को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है. ट्रेलर लॉन्च के दौरान फिल्म कि पूरी कास्ट नजर आईं थी. वहीं एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) भी इस फिल्म में लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आ रही हैं. ट्रेलर लॉन्च के दौरान एक्ट्रेस मीडिया के कईं सवालों के जवाब देते नजर आ रही हैं. वहीं इस दौरान मीडिया कर्मियों ने उनसे उनकी शादी के बारे में बात की. जिस पर उन्होंने बड़ा ही मजेदार जवाब दिया है.

स्त्री 2 के ट्रेलर लॉन्च में नजर आईं श्रद्धा कपूर

ट्रेलर लॉन्चिंग के दौरान श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) से उनकी शादी के बारे में प्रश्न पूछा गया था. इस पर अभिनेत्री ने बहुत दिलचस्प जवाब दिया. श्रद्धा कपूर ने इस सवाल का जवाब देते हुए स्माइल करते हुए कहा कि, ‘वो स्त्री हैं, उसे जब दुल्हन बनना होगा वो बनेगी.’ इसके साथ ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. उनके इस जवाब से वहां मौजूद सभी जोर से हंसने लगे. इसके साथ ही ट्रेलर लॉन्च के दौरान उनका लुक काफी चर्चा में रहा है. लुक की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) ने इस मौके पर लाल साड़ी मैचिंग ब्लाउज, लंबी चोटी, लाल बिंदी और ग्सॉसी मेकअप किया हुआ था.

शादी करने के सवाल पर श्रद्धा ने दिया मजेदार जवाब

श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) के अफेयर की काफी चर्चा रही है. पहले उनका रिलेशन एक्टर आदित्य राय कपूर के साथ चर्चा में रहा था. लेकिन फिलहाल उनका रिलेशन डायरेक्टर और राइटर राहुल मोदी के चल रहा है. ऐसी अफवाहें उड़ रही है कि जल्द ही वह राहुल मोदी के साथ शादी करने को तैयार है. हालांकि उन्होंने इसे लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. ऐसी अफवाहें हैं कि वह (Shraddha Kapoor) राहुल मोदी को डेट कर रही हैं. हाल ही में दोनों को साथ में वेकेशन एंजॉय करते हुए देखा गया था.

राहुल मोदी के साथ डेटिंग को लेकर उड़ रही अफवाह

कईं बार दोनों के साथ में फोटोज भी शेयर होते रहते हैं. इतना हीं दोनों इवेंट्स पर भी साथ नजर आते हैं. जब भी कभी श्रद्धा के पापा और एक्टर शक्ति कपूर से उनके शादी के बारे में बात कि जाती है तो वह भी इसका खुलकर जवाब देते नंजर नहीं आते हैं. फिल्म कि बात करें तो स्त्री 2 के साथ श्रद्धा (Shraddha Kapoor) फिर अपने फैन्स को ट्रीट देते नजर आ रही हैं. फिल्म में उनका लुक सभी को बहुत पसंद आ रहा है. हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री 2 में श्रद्धा (Shraddha Kapoor) के साथ राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अभिषेक नजर आने वाले हैं.

कईं इवेंट्स में साथ नजर आ चुके हैं राहुल और श्रद्धा

साल 2018 में फिल्म का पहला पार्ट सामने आया था. ये फिल्म उस साल की सबसे बड़ी हिट साबित हुई थी. राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की उस हॉरर-कॉमेडी फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. 30 करोड़ रुपए के बजट में बनी इस फिल्म ने भारत में 129.83 करोड़ रुपए और दुनिया भर में 182 करोड़ रुपए की कमाई की थी. अब 15 अगस्त को इसका दूसरा पार्ट आने वाला है. इस बार फिल्म में श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor), पंकज त्रिपाठी, राजकुमार राव, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी नजर आने वाले हैं.

फिल्म स्त्री 2 में नजर आएँगे ये स्टार्स

कॉमेडी और हॉरर की बेजोड़ कहानी पेश करती है इस फिल्म को देखने के लिए फैन्स काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. 15 अगस्त को रिलीज होने वाली इस फिल्म का हर कोई इंतजार कर रहा है. पिछले पार्ट में नोरा फतेही के आइटम सॉंग ने काफी सुर्खियाँ बटोरी थी. इस बार खबर हैं कि साउथ स्टार तमन्ना इसमें धूम मचाते नजर आएंगी. इनके अलावा विजय राज और आकाश दाभाड़े का भी रोल है. साथ ही चर्चा हैं कि फिल्म में अक्षय कुमार का भी कैमियो रोल हैं. इसको लेकर अब तक कोई खुलासा नहीं हुआ है.

यह भी पढ़ें : जान्हवी कपूर कि अचानक तबीयत बिगड़ी, जांच के बाद अस्पताल में किया भर्ती, फूड पॉजनिंग से हुआ स्वास्थ्य खराब

Exit mobile version