Shraddha Kapoor: बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपनी नैचुरल खूबसूरती के लिए भी जानी जाती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस की फिल्म स्त्री 2 ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया। दर्शकों ने इस फिल्म को खूब प्यार दिया। जिसके बाद एक्ट्रेस अपनी फिल्म की सफलता को एंजॉय कर रही हैं। श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस के साथ अपनी लाइफ से जुड़ी अपडेट शेयर करती रहती हैं।
पिछले काफी समय से एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में बनी हुई हैं। रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस राइटर राहुल मोदी के साथ रिलेशनशिप में हैं। जिसे एक्ट्रेस ने खुद हवा दी थी।
Shraddha Kapoor ने कंफर्म किया राहुल मोदी संग रिश्ता
श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की हैं। ये तस्वीरें शेयर कर एक्ट्रेस ने फैंस को बताया कि वो अपने फ्री टाइम में आराम फरमा रही हैं। श्रद्धा ने कैप्शन में लिखा – कुछ नहीं ब्रो संडे है तो कुछ नहीं कर रही। लेकिन इस पोस्ट में श्रद्धा ने बड़ा हिंट दे दिया है। इस हिंट से पता चल गया कि शायद एक्ट्रेस राहुल मोदी संग रिलेशनशिप में हैं। दरअसल, इन तस्वीरों में श्रद्धा आराम फरमाती नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने लेवेंडर कलर का नाइट सूट पहना है।
इसके साथ ही एक्ट्रेस ने गले में R कैप्टिल का लॉकेट भी पहना हुआ है जिस पर सभी की नजरे टिक गई। अब श्रद्धा कपूर के इस पेंडेंट को देखकर कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस ने राहुल मोदी के नाम का पेंडेंट पहना हुआ है। हालांकि श्रद्धा ने कैप्शन में राहुल मोदी का जिक्र नहीं किया है और ना ही अब तक अपने रिश्ते को लेकर कोई रिएक्शन दिया है।
Shraddha Kapoor ने कही थे ये बात
हालांकि श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) और राहुल मोदी को कई बार एक साथ स्पॉट किया गया है। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग के लिए जामनगर में भी दोनों को साथ देखा गया था। हालांकि दोनों ने खुलकर पोज नहीं दिए थे। श्रद्धा कपूर ने इससे पहले अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर राहुल मोदी के साथ अपनी एक तस्वीर भी शेयर की थी।
अपने रिश्ते को लेकर अब तक चुप्पी साध रखीं श्रद्धा ने इस तस्वीर के साथ कुछ बातें कही हैं, जैसा इससे पहले उन्होंने कभी नहीं लिखा। श्रद्धा ने इंस्टाग्राम पर मजेदार कैप्शन के साथ लिखा – दिल रख ले…नींद तो वापस दे दे यार। इसी के साथ हार्ट इमोजी पोस्ट कर उन्होंने राहुल मोदी को टैग भी किया था। जिसके बाद दोनों के अफेयर की खबरें शुरू हो गई थी।
राहुल को छोड़ नए शख्स के प्यार में Shraddha Kapoor
वहीं श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) को लेकर एक और खबर सामने आ रही है। बता दें कि उनका राहुल मोदी से भी ब्रेकअप हो गया और वह लाइफ में आगे बढ़ गई हैं और अब सिंधी बिजनेसमैन को डेट कर रही हैं! बताया जा रहा है कि स्त्री 2 फिल्म के प्रमोशन के वक्त उनके बॉयफ्रेंड दिल्ली में उनके साथ मौजूद थे और फैशन शो में एक्ट्रेस को सपोर्ट कर रहे थे।
वहीं श्रद्धा भी अपने रिश्ते को हरी झंडी देती हुई नजर आई थीं। एक इंटरव्यू के दौरान श्रद्धा ने अपने साथी के साथ क्वालिटी टाइम बिताने को लेकर कहा था, ‘मुझे अपने पार्टनर के साथ समय बिताना और उसके साथ मूवी देखना, डिनर पर जाना या सफर करना बहुत पसंद है।’
ये भी पढ़ें: अर्जुन कपूर से अलग होने के बाद भी मलाइका अरोड़ा का छोटे लड़कों से मन नहीं भरा, अब कर रही हैं इस शख्स को डेट!