Posted inबॉलीवुड

सुशांत सिंह राजपूत के फैंस श्वेता सिंह का ओपन लेटर, कही दिल छू जाने वाली बात

सुशांत सिंह राजपूत के फैंस श्वेता सिंह का ओपन लेटर, कही दिल छू जाने वाली बात
Sushant Singh Rajput's sister pens open letter to him.

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति लगातार सोशल मीडिया के जरिए अपने भाई के लिए इंसाफ की गुहार लगाती हुई नजर आ रही हैं। वैसे तो सुशांत सिंह के निधन को काफी वक्त बीत चुका है, लेकिन उनके परिवार और फैंस के मन के सभी सवाल जस के तस बने हुए है।

वहीं तमाम प्रयासों के बावजूद भी सुशांत से जुड़े कई सवालों का जवाब अभी तक नहीं किसी को नहीं मिल पाया है। श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने प्यारे भाई सुशांत के लिए इंसाफ की आस के साथ ही एक्टर के फैंस के लिए एक ओपन लेटर साझा किया है, जोकि काफी ज्यादा भावुक है।

श्वेता सिंह ने शेयर किया इमोशनल ओपन लेटर

बता दें कि, सुशांत सिंह के लिए पूरे देश ने जस्टिस मांगा। वहीं इस कैंपेन में उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति भी लगातार जुटी रहीं। इस बीच श्वेता ने सुशांत के फैंस के नाम एक ओपन लेटर लिखा है। सोशल मीडिया पर श्वेता सिंह ने इमोशनल ओपन लेटर शेयर करते हुए लिखा है कि वह बहुत ही ज्यादा तकलीफ से गुजर रही हैं. वह जब भी एक सामान्य और रेगुलर जिंदगी जीने का प्रयास करती हैं, तभी कोई एक नया दर्द उभर कर उनके सामने आ जाता है।

वहीं उन्होंने आगे कहा कि जख्म आसानी से नहीं भरते हैं और इसके लिए हमें सब्र रखना चाहिए। यदि हम इसी तरह अपने जख्मों को कुरेदते रहेंगे और चाहेंगे कि वह हमेशा के लिए भर जाए, तो ऐसा बिल्कुल नहीं होगा बल्कि हालात पहले से भी और भी बुरे हो जायेंगे।

मुझे भगवान पर पूरा भरोसा है

इसके आगे श्वेता सिंह कीर्ति ने लिखा है कि वह भाई जिसके साथ बड़े होते हुए जिंदगी का हर सेकेंड और हर लम्हा बीता हो, जो मेरा एक अटूट हिस्सा था और हम साथ मिलकर पूरे होते थे। लेकिन अब वह मेरे साथ नहीं है और यही मानकर आगे जीने है। उन्होंने आगे कहा कि मुझे भगवान पर पूरा भरोसा है, वह अपने भक्तों को कभी निराश नहीं करते हैं।

हमें शांतिपूर्ण ढंग से न्याय के लिए आवाज उठानी चाहिए

वह जानते हैं कि दुनिया में बहुत से दुखी दिल है, लेकिन वह हरेक नेक दिल को मौका देते हैं। श्वेता ने आगे लिखा कि ईश्वर और कुछ नहीं बल्कि दया, प्यार और साथ है। हमें न्याय के लिए अपनी आवाज उठाना चाहिए, लेकिन शांतिपूर्ण ढंग के साथ व एकजुट होकर ताकि हम लगातार कोशिश करते रहे।

वहीं आगे कहा कि काफी जोश या गुस्से में आकर हम अपनी ऊर्जा को जल्द ही खत्म कर देते हैं। वहीं इस ओपन लेटर के बाद ये जाहिर है कि सुशांत सिंह का परिवार काफो ज्यादा परेशान है और साभी मिलकर आज भी एक्टर  को न्याय दिलाने के प्रयास में लगे हुए हैं।

Exit mobile version