Posted inबॉलीवुड

 “मेरे भाई को दो लोगों ने मारा…” सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता का सनसनीखेज खुलासा, रिया चक्रवर्ती का भी लिया नाम

Shweta Singh Kirti Ne Bataya Ki Unke Bhai Sushant Singh Rajput Ki Do Logo Ne Hayta Ki Thi
Shweta Singh Kirti ne bataya ki unke bhai Sushant Singh Rajput ki do logo ne hayta ki thi

Sushant Singh Rajput: सुशांत सिंह राजपूत के निधन को अब 5 साल हो चुके हैं. लेकिन आज भी उनका परिवार और फैंस उन्हें भूले नहीं हैं. 14 जून 2020 को वह अपने बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में मृत पाए मिले थे. लेकिन सुशांत (Sushant Singh Rajput) की मौत ने कई अनसुलझे सवाल खड़े कर दिए थे, जो आज तक नहीं सुलझे हैं. उनके परिवार और प्रशंसकों ने उनके आकस्मिक निधन पर गहरी साजिश की बात कही थी. अब खुद उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने दुनियाभर के आगे अपने भाई की मौत पर चौंकाने वाले खुलासे किए हैं.

Sushant Singh Rajput की बहन ने मौत पर उठाए सवाल

दरअसल, श्वेता सिंह कीर्ति हाल ही में पत्रकार शुभंकर मिश्रा के पॉडकास्ट में पहुंची. जहां उन्होंने अपने भाई सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत पर कई बड़े खुलासे किए. शुभंकर से बातचीत दौरान उन्होंने बताया कि, अब तक उन्हें यकीन नहीं हो रहा कि उनके भाई ने सुसाइड किया है.

श्वेता ने आगे बताया कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत आत्महत्या नहीं लगती। उन्होंने दावा किया कि बिस्तर और पंखे के बीच इतनी दूरी ही नहीं थी कि सुशांत वहां फांसी लगा पाते. साथ ही उन्होंने सुशांत के गले पर पड़े निशानों पर भी सवाल उठाए और कहा कि वो कपड़े के नहीं, बल्कि पतली जंजीर जैसे थे.। श्वेता ने कहा, “अगर किसी को सुसाइड करनी होती है, तो वो स्टूल का इस्तेमाल करता… लेकिन कमरे में स्टूल जैसा कुछ भी नहीं था।”

सुशांत को दो लोगों ने मिलकर मारा

भाई सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के बारे में बात करते हुए श्वेता सिंह भावुक हो गई थी. उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि,  ‘अगर आप उनका निशान भी देखोगे न वो दुपट्टे का निशान ही नहीं है। पतला सा एक चेन का निशान है।’ इसके अलावा उन्होंने बताया कि, सुशांत के निधन के बाद उन्होंने दो मनोवैज्ञानिक से भी बात की थी, जिनमें से एक मुंबई और दूसरा यूएस का था. दोनों ने ही ये बताया कि, सुशांत ने फांसी नहीं लगाई बल्कि उन्हें दो लोगों ने मिलकर मारा.

क्या कहती है सुशांत की मौत पर सीबीआई की रिपोर्ट?

वहीं सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट् की बात करें तो CBI ने मौत में किसी भी मौजूदगी से इनकार किया है. रिपोर्ट के मुताबिक, रिया भी सुंशात सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत में शामिल नहीं हैं. वह सुसाइड से 6 दिन पहले ही सुंशात के फ्लैट से चली गई थी. एक्ट्रेस ने वहां से अपना गिफ्ट किया गया लैपटॉप और रिस्टवॉच ही ली थी. इतना ही नहीं, एजेंसी को इस बात के भी कोई सबूत नहीं मिला कि रिया ने उनके पैसों पर कब्जा किया.

कैसे हुई सुशांत सिंह राजपूत की मौत?

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत 14 जून, 2020 को उनके मुंबई स्थित घर में फांसी लगाने से हुई थी. उनकी मौत की खबर ने पूरे देश में बॉलीवुड के खिलाफ बगावत छेड़ दी थी. वहीं, मुंबई पुलिस, ईडी, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और केंद्रीय जाँच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा कई जाँचें की गई थीं। लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला. सभी एजेंसियों ने ये ही कहा कि, सुशांत की मौत सुसाइड से हुई है. लेकिन श्वेता सिंह के नए बयानों ने एक फिर सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर बहस को जिंदा कर दिया है. 

ये भी पढ़ें: रक्षाबंधन के दिन भाई को याद कर इमोशन हुई सुशांत सिंह राजपूत की बहन, कहा ‘तुम अभी भी मेरे…..’

सुशांत सिंह राजपूत के घर में अदा शर्मा को डराती है एक्टर की आत्मा, कहा – मुझे उस घर की….

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...

Exit mobile version