Posted inबॉलीवुड

टिप टिप बरसा पानी गाने पर सिद्धार्थ ने बिगबॉस के घर में लगाई आग

टिप टिप बरसा पानी गाने पर सिद्धार्थ ने बिगबॉस के घर में लगाई आग

बीतें चार दिनों से आप सबका चहेता शो बिगबॉस स्टार्ट हो चुका है। धीरे धीरे सभी कंटेस्टेंट सबसे घुलने मिलने लगे है। कुछ लोगों की लड़ने की प्लानिंग भी शुरु हो रही है। आज रात में प्रसारित होने वाले शो का एक प्रोमो वीडियो जारी किया गया है, जिसमें सिद्धार्थ शुक्ला जहां घर में मौजूद सभी लड़कियों संग रोमांस करते हुए नजर आ रहे है। तो वहीं दूसरी ओर निक्की और पवित्रा की आपस में कैट फाइट शुरु हो गई है।धीरे धीरे शो में ट्विस्ट एंड़ टर्न्स नज़र आने लगे है। धीरे धीरे प्रतभागियों की आवाज भी तेज होती जा रही है।घर में चप्पल और बर्तन जैसी चीजों पर विवाद शुरु हो चुके है।

सिद्धार्थ ने मचाया धमाल, जम के किया रोमांस

बिगबॉस के वॉल पर हाल ही में एक वीडियों शेयर किया गया है, जिसमें  सिद्धार्थ शुक्ला  रूबीना दिलैक, निक्की तंबोली, जैस्मीन भसीन, सारा गुरपाल के साथ टिप टिप बरसा पानी में जमकर रोमांस करते हुए दिखे।

इस दौरान सभी प्रतिभागियों का एक्सप्रेशन काफी कमाल का था। वायरल इस आग लगाने वाले  वीडियो को लोग बहुत ज्यादा पसंद कर रहे है। सिद्धार्थ का ये फुल रोमांस आज रात कलर्स पर प्रसारित होने वाले एपिसोड में आपको देखने को मिलेगा।

घरवालो ने किया निक्की से किनारा

निक्की तंबोली एवं पवित्रा पुनिया के बीच किसी बात को लेकर जमकर विवाद होता हैं। बात दरअसल ये थी कि  पवित्रा ट्रे में रखकर कुछ ड्रिक्स लेकर जा रही होती है तभी निक्की आती है और पूरा ट्रे गिरा देती है, जिस पर पवित्रा गुस्सा हो जाती है और ट्रे निक्की पर फेकती हैं। निक्की की इस हरकत से पूरा घर एक तरफ हो जाता है और निक्की अकेले हो जाती हैं। अब आज रात प्रसारित होने वाले यह देखना बेहद ही दिलचस्प होगा कि आखिर निक्की किस बात पर पवित्रा पर गुस्सा हो जाती हैं। आखिर ऐसी क्या वजह रही होगी जिससे कि पूरा घर उनके खिलाफ हो जाता है।

 

 

 

ये भी पढ़े:

लॉकडाउन खुलते ही सस्ता हुआ CNG और PNG के दाम, जानिए आपके शहर में कितना सस्ता हुआ रेट |

सारा को लेकर बोले सैफ अली खान, कहा- अगर मैं उनसे दुखी हूं तो तैमूर कैसे |

सुशांत के परिवार वालों ने उठाया एक्टर की मौत पर सवाल एम्स ने दिया ये जवाब |

बिकनी पहन अक्षय कुमार की हीरोइन ने बनाया खाना, तस्वीरें वायरल |

दिशा पाटनी ने रेड ड्रेस में लोगों को बनाया दीवाना किसी ने कहा हाय तो किसी ने |

मेरा नाम दिव्यांका शुक्ला है। मैं hindnow वेब साइट पर कंटेट राइटर के पद पर कार्यरत...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version