Posted inबॉलीवुड

Sidharth Shukla ने अपने जीवन में कमाया बहुत नाम, विवादों से भी रहा हैं पुराना नाता

Sidharth Shukla ने अपने जीवन में कमाया बहुत नाम, विवादों से भी रहा हैं पुराना नाता
Sidharth Shukla ने अपने जीवन में कमाया बहुत नाम, विवादों से भी रहा हैं पुराना नाता

टीवी एक्टर और बिग बॉस फेम सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) ने 2 सितंबर  2021 को दुनिया को अलविदा कह दिया था। उनके निधन से टीवी इंडस्ट्री से लेकर फैंस के बीच तक शोक की लहर दौड़ गई थी। बेशक से सिद्धार्थ टीवी एक्टर थे लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग किसी बॉलीवुड सेलेब्स से कम नहींं थी।

बता दें कि सिद्धार्थ ने अपने टीवी करियर में बहुत से मशहूर टीवी सीरियल्स में काम किया हैं। हालांकि उन्हें असली पहचान कलर्स के मशहूर सीरियल्स बालिका वधू (Balika Vadhu) से मिली थी।

Sidharth Shukla ने कमाई पॉपुलैरिटी

Sidharth Shukla ने अपने जीवन में कमाया बहुत नाम, विवादों से भी रहा हैं पुराना नाता

सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) को बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) में और ज्यादा पॉपुलैरिटी मिली थी। इस शो के बाद उन्हें घर – घर में पहचान मिल गई थी। हर बिग बॉस देखने वाला व्यक्ति सिद्धार्थ का फैन था। उनका सुरूर लोगों के सिर पर इस कदर था कि, उनकी एक झलक के लिए कोई कुछ भी कर गुजरने को तैयार था। वहीं अपने बेहतरीन अभिनय के साथ सिद्धार्थ अपने विवादों की वजह से भी काफी सुर्खियों में रहे हैं। इस बात का नमूना हम सभी को बिग बॉस में भी देखने को मिला था। खैर आज हम इस आर्टिकल के जरिये सिद्धार्थ के विवादों के बारे में आपको बताने वाले हैं।

सिद्धार्थ का विवादों से रहा हैं पुराना नाता

Sidharth Shukla ने अपने जीवन में कमाया बहुत नाम, विवादों से भी रहा हैं पुराना नाता
  • दरअसल सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) तेज़ गाड़ी चलाने की वजह से भी मुश्किल में फंस चुके हैं। हालांकि यह मामला काफी सालों पुराना हैं। लेकिन इस वजह से सिद्धार्थ  की मीडिया में बहुत किरकिरी हुई थी। तेज गाड़ी चलाने की वजह से उन्हें ट्रैफिक पुलिस से रैश ड्राइविंग के लिए जमकर फटकार भी लगी थी। 
  • जब सिद्धार्थ (Sidharth Shukla) ‘दिल से दिल तक’ शो में काम कर रहे थे तो उस वक्त उनका झगड़ा अपने ही कोस्टार कुणाल वर्मा से हो गया था। खबरों की मानें तो इस दौरन दोनों की इतनी लड़ाई हुई थी की सिद्धार्थ ने कुणाल पर पानी फेंक दिया था। वहीं इस घटना के बाद कुणाल ने सिद्धार्थ पर कई आरोप लगाए थे।

 

रश्मि देसाई के साथ सिद्धार्थ के हुए बहुत झगड़े

Sidharth Shukla ने अपने जीवन में कमाया बहुत नाम, विवादों से भी रहा हैं पुराना नाता
  • साल 2014 में सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) पर एक बार फिर से शराब पीकर गाड़ी चलाने का आरोप लगा था। इस दौरान उन्हें जुर्माना भी भरा पड़ा था।
  • ‘दिल से दिल तक’ शो के दौरान सिद्धार्थ शुक्ला का अपनी कोस्टार रश्मि देसाई (Rashami Desai) से कई बार हुई थी। दोनों के लड़ाई से शो के मेकर ने परेशान आ गए थे। इस के बाद बिग बॉस 13  में भी सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई के जमकर झगड़े हुए थे।

 

 

यह भी पढ़िये :

बिग बॉस 15 के इस कंटेस्टेंड ने शेयर किया सिद्धार्थ का आखिरी गाना, फैंस ने कहा- ‘Stop Using Sidharth Shukla’|

सिद्धार्थ शुक्ला के मृत शरीर से चिपककर रो रही थी शहनाज, ये थे एक्ट्रेस के अंतिम शब्द|

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...

Exit mobile version