Posted inबॉलीवुड

सीमी ग्रेवाल ने बच्चन परिवार का खोला काला चिट्ठा, बोलीं – ऐश्वर्या राय के साथ अच्छा बर्ताव नहीं करते हैं लेकिन…….

सीमी ग्रेवाल ने बच्चन परिवार का खोला काला चिट्ठा, बोलीं - ऐश्वर्या राय के साथ अच्छा बर्ताव नहीं करते हैं लेकिन.......

Aishwarya Rai: पिछले काफी समय से बच्चन परिवार सुर्खियों में बना है। वजह है ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के बीच तलाक की खबरें। ऐश्वर्या को काफी समय से ना तो बच्चन परिवार के साथ और ना ही अभिषेक बच्चन के साथ स्पॉट किया गया है। अनंत और राधिका की शादी में भी ऐश्वर्या अपनी बेटी आराध्या के साथ पहुंची थी। जिसे देख लोगों ने कयास लगाना शुरू कर दिया था कि उनके और बच्चन फैमिली के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है।

इस बात को लेकर ऐश्वर्या के फैंस जया और अमिताभ बच्चन पर भड़कते हुए नजर आते हैं कि वह बहू और बेटी में फर्क करते हैं। इस बीच एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) पर ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) को इग्नोर करने का आरोप लगा रही है।

अमिताभ बच्चन बहू Aishwarya Rai को करते हैं इग्नोर

जागरूक जनता नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट हैंडल से एक वीडियो शेयर किया गया है। वीडियो में महिला कह रही है, बहू के लिए अलग और बेटी के लिए अलग पैमाना। ये डबल स्टेंडर्ड जब मैं बच्चन साहब का देखती हूं तो मुझे बड़ा दुख होता है, क्योंकि मैं उनकी बहुत बड़ी फैन रही हूं। उनके विचारों की उनके व्यवहार की मैं बहुत बड़ी फैन रही हूं। लेकिन मामला जब बेटी और बहू के बीच में आता है तो मुझे बहुत दुख होता है। क्योंकि जब बच्चन साहब बेटी से रिलेटेड  पोस्ट अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हैं और जब अपने बेटे की दस साल पुरानी तस्वीरों की भी तारीफ करते हैं, इस बीच ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) को जब अवॉर्ड मिलता है तो उसके लिए उस फैमिली से कोई कमेंट नहीं आता।

इस एक्ट्रेस ने बताई बच्चन परिवार की सच्चाई

Bachchan Family

महिला ने आगे कहा कि मैं ये चीज पूछती हूं कि खूबसूरत होना, पढ़ा लिखा होना कोई मायने नहीं रखता जब आप एक घर की बहू बन जाते हैं, तो आप बहू ही रहते हैं। महिला ने इस बारे में लोगों की राय भी पूछी है। इस पर लोग कह रहे हैं कि बच्चन परिवार में गड़बड़ चल रही है। कुछ का कहना है कि महिला की बात एक दम ठीक है, ये फैमिली ऐश्वर्या को सपोर्ट नहीं करती। ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) के फैंस भी बच्चन परिवार के खिलाफ जमकर कमेंट्स कर रहे हैं, लेकिन एक कमेंट जिसने सबका ध्यान खींचा है वो है सिमी ग्रेवाल (Simi Garewal) का। उन्होंने इस परिवार की सच्चाई को लेकर बात की है। एक्ट्रेस ने कमेंट कर कहा, जिसमें उन्होंने लिखा है, “तुम लोग कुछ भी नहीं जानते, बंद करो ये सब।”

टेस्ट के बादशाह निकले ऋषभ पंत, इस नंबर पर गेंदबादों की 79 की औसत से कुटाई करते हुए बना डाले हैं सबसे ज्यादा रन

Aishwarya Rai की बच्चन परिवार से चल रही है अनबन

Aishwarya Rai

हाल ही में ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) को SIIMA (साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवॉर्ड्स) से सम्मानित किया गया है। इस मौके पर उनकी बेटी आराध्या भी उनके साथ नजर आईं। दोनों का वीडियो खूब वायरल हुआ। मगर इस दौरान उनके साथ ना तो अभिषेक नजर आए और ना ही बच्चन परिवार का कोई सदस्य नजर आया। जिसके बाद लोग कई तरह की बातें बना रहे हैं। वहीं एक बार फिर से ऐश्वर्या अपनी बेटी के साथ IIFA अवॉर्ड्स के लिए अबु धाबी रवाना हुई तो भी अभिषेक उनके साथ नजर नहीं आए। जिस वजह से कहा जा रहा है ऐश्वर्या राय और बच्चन परिवार के बीच जरूर कुछ तो अनबन चल रही है।

ये भी पढ़ें: जब रेखा के पति मुकेश ने उन्हीं के दुपट्टे से लगा ली थी फांसी, सास ने डायन कहकर घर से धक्के मारकर दिया था निकाल

Exit mobile version