Posted inबॉलीवुड

‘रामायण ‘ की सीता दीपिका चिखलिया ने पिछले चार सालों से नहीं मनाई हैं दिवाली, भगवान राम से जुड़ी है खास वजह

'रामायण ' की सीता दीपिका चिखलिया ने पिछले चार सालों से नहीं मनाई हैं दिवाली, भगवान राम से जुड़ी है खास वजह

Dipika Chikhlia: दीपावली का त्योहार पूरे देश में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। ये त्योहार हर किसी के लिए उत्साह, उमंग और उल्लास लेकर आता है। हर कोई ये त्योहार अपने परिवार के साथ मनाना चाहता है। हालांकि कई बार कुछ लोगों के साथ ऐसा भी होता है कि वो अपने घर परिवार के साथ दिवाली नहीं मना पाते। ऐसा ही कुछ हुआ था रामायण में सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया (Dipika Chikhlia) के साथ। जी हां, दीपिका ने 4 साल तक अपने घर पर दिवाली नहीं मना पाईं थी।

Dipika Chikhlia ने 4 साल नहीं मनाई दिवाली

दीपिका चिखलिया (Dipika Chikhlia) ने एक इंटरव्यू में बताया कि वो चार साल तक अपने घर नहीं जा पाई इस वजह से वह परिवार के साथ दिवाली नहीं मना पाई। एक्ट्रेस ने आगे बताया कि ऐसा तब हुआ था जब वो रामायण सीरियल की शूटिंग कर रही थी। उस वक्त रामायण सीरियल की शूटिंग महाराष्ट्र बॉर्डर के पास उमरगांव में चल रही थी और शो की कास्ट और क्रू का घर लोकेशन से दूर था। इसलिए बार-बार वहां से घर आना-जाना नहीं हो पाता था। दीपिका ने बताया कि उस वक्त सभी एक साथ रहते थे और शो की शूटिंग चार साल तक चली थी।

सेट पर मनाई जाती थी दीवाली – Dipika Chikhlia

दीपिका चिखलिया (Dipika Chikhlia) ने बताया कि इस दौरान उन्होंने सिर्फ तीन या चार छुट्टियां ही ली थी और दिवाली के मौके पर वो घर नहीं जा पाती थी। उन्होंने कहा कि घर जाना मुश्किल होता था क्योंकि शेड्यूल बहुत बिजी होता था तो इसलिए सेट पर ही दिवाली मनाते थे। इतना ही नहीं बल्कि दीपिका ने इसके आगे भी अपने सुपरहिट शो के बारे में बात की। एक्ट्रेस ने कहा कि जब शो में दिवाली की सीक्वेंस शूट हो रहा था, तो ये बिल्कुल आसान नहीं था और करीब 7 दिन तक इसकी शूटिंग चली थी।

रिलीज करने के बाद KL Rahul को नहीं बख्श रहे संजीव गोयनका, सरेआम की जमकर बेइज्जती, बोले- ऐसों की जरूरत नहीं

रामायण को मिला बेहद प्यार – Dipika Chikhlia

दीपिका चिखलिया (Dipika Chikhlia) ने बताया कि हर रोज सेट को दिवाली के हिसाब से सजाया जाता था। स्टार और पूरी टीम मिलकर राम का नाम लेकर दीपक जलाते थे और फिर तब शूटिंग होती थी। बता दें कि रामायण टीवी के पॉपुलर शो में से एक रहा है। इसकी फैन फॉलोइंग जबरदस्त है। दर्शक इसे आज भी पसंद करते हैं। शो में राम, लक्ष्मण, सीता का किरदार निभाने वाले कलाकारों को फैंस ने खूब प्यार दिया।

ये भी पढ़ें: जब सुनील शेट्टी को आया था अंडरवर्ल्ड का धमकी भरा कॉल, एक्टर ने दिया था ऐसा जवाब, सुनकर हैरान रह गया था डॉन 

Exit mobile version