Posted inबॉलीवुड

कलयुग एक्ट्रेस की टूटी शादी, करियर हुआ बर्बाद, डिप्रेशन का किया सामना, अब इस हाल में जी रही हैं जिंदगी

Smilie-Suri-Kalyug-Actresss-Marriage-Broke-Career-Ruined-Faced-Depression-Now-She-Is-Living-Life-In-This-Condition

Smilie Suri: बॉलीवुड में कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं जिन्होंने अपनी पहली ही फिल्म से लोगों के दिलों में जगह बना ली, लेकिन बहुत जल्द ही इन्होंने बड़े पर्दे को अलविदा कह दिया और बड़े पर्दे से गायब हो गईं। उन्हीं में से एक है बॉलीवुड एक्ट्रेस स्माइली सूरी (Smilie Suri) जिन्होंने 2005 में कुनाल खेमू और इमरान हाशमी जैसे कलाकारों के साथ फिल्म कलयुग में लीड रोल प्ले किया था। हालांकि अचानक ही एक्ट्रेस पर्दे से दूर हो गई। चलिए इस आर्टिकल में आपको बताते है आखिर किस वजह से एक्ट्रेस ने फिल्मों से दूरी बना ली और अब एक्ट्रेस क्या करती हैं।

बीमारी ने बर्बाद कर दिया Smilie Suri का करियर

 

30 अप्रैल 1987 को मुंबई में जन्मी स्माइली सूरी (Smilie Suri) ने फिल्म कलयुग में रेणुका नाम की सीधी-साधी लड़की का किरदार निभाया था। इसके अलावा वह क्रुक, क्रैकर्स, यह मेरा दिल, तीसरी आंख जैसी फिल्म में भी नजर आ चुकी हैं और उन्होंने साल 2015 में नच बलिए डांस रियलिटी शो में भी भाग लिया था। हालांकि, स्माइली शादी के बाद बड़े पर्दे से दूर हो गई और उनकी जिंदगी में बहुत उतार-चढ़ाव आए। एक्ट्रेस का डिवोर्स हुआ और वह डिप्रेशन में चली गई, इसके बाद उन्हें फिल्में भी मिलना बंद हो गई।

डिप्रेशन से निकल इस फील्ड में बनाया करियर

एक इंटरव्यू के दौरान स्माइली सूरी (Smilie Suri) ने बताया,जब एक फिल्म हिट होती है,तो लोगों की उम्मीदें बढ़ जाती हैं। मुझे भी लगने लगा था कि मेरी किस्मत बदल जाएगी लेकिन ऑफर्स ज्यादा नहीं मिल रहे थे। परिवार में सबको काम करता देख मुझे खुद के लिए बुरा लगता था। जिस वजह से में डिप्रेशन में चली गई थी। मैंने अपनी एक अंधेरी दुनिया बना ली थी।

हालांकि इससे निकलने की कोशिश में ही मैंने एक्टिंग को छोड़ बाकी चीजों पर ध्यान देना शुरू किया। इसी बीच मैंने पोल डांसिंग के बारे में जाना और उसे सीखा। तब से मैंने खुद को बिजी रखना सीख लिया है। अब मैं खुद को निराश नहीं मानती हूं। बता दें कि स्माइली सूरी पोल डांस करती हैं और लोगों को डांस सिखाती भी हैं।

आलिया भट्ट संग Smilie Suri का है खास कनेक्शन

फिल्म कलयुग से अपने करियर की शुरुआत करने वाली स्माइली सूरी (Smilie Suri) का आलिया भट्ट से गहरा रिश्ता है। दरअसल, आलिया भट्ट, इमरान हाशमी,मोहित सूरी उनके कजिन है,लेकिन स्टार परिवार से होने के बाद भी वह अपने करियर को इतनी ऊंचाई नहीं दे पाई। फिल्मों से दूर होने के बाद एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी। हालांकि अब वह सोशल मीडिया पर वापस लौट आई हैं और अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो और वीडियो शेयर करती हैं।

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी से प्यार करती थी बॉलिवुड की ये एक्ट्रेस, खुल्लम खुल्ला किया था इजहार, करना चाहती थी शादी 

फैंस के लिए बुरी खबर! आयरलैंड के खिलाफ चोटिल हुए रोहित शर्मा, जानिए IND vs PAK मैच में खेलेंगे या नहीं

Exit mobile version