Smriti Irani: राजनेता-अभिनेत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) अब एक बार फिर पर्दे पर नज़र आने वाली हैं. वह एकता कपूर के शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ में नज़र आएंगी, जिसके लिए स्मृति मोटी फीस ले रही हैं. इसके अलावा स्मृति ईरानी को सरकार से पेंशन भी मिलती है और उनकी आए में जबरदस्त उछाल आई है. आइए जानते हैं कि स्मृति ईरानी रीबूट के लिए कितनी फीस ले रही हैं और उनके पास कितना पैसा है.
पेंशन लेती हैं Smriti Irani
स्मृति ईरानी (Smriti Irani) अपनी पेंशन का इस्तेमाल एक नेक काम के लिए करती हैं। वह अपनी पेंशन राष्ट्रीय रक्षा कोष में दान करती हैं। इससे भारतीय सेना और अर्धसैनिक बलों को मदद मिलती है. स्मृति ने इस बारे में बात की थी। उन्होंने कहा था, “लोगों से योगदान करने के लिए कहने से पहले मैं एक उदाहरण स्थापित करना चाहती हूँ।” स्मृति ने लोगों से योगदान करने का अनुरोध भी किया था.
स्मृति ईरानी के शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ का फर्स्ट लुक वीडियो रिलीज़ हो गया है। इसमें स्मृति ईरानी बनारसी साड़ी पहने नज़र आईं। शो को लेकर फैन्स काफी उत्साहित हैं। स्मृति के अलावा शो में अमर उपाध्याय भी नज़र आएंगे। वह शो में मिहिर विरानी के किरदार में नज़र आएंगे।
Also Read…बांग्लादेश दौरा रद्द, अब श्रीलंका से भिड़ेगी टीम इंडिया, रोहित-विराट समेत इन 15 खिलाड़ियों को मौका
शो में एक एपिसोड के लिए लेंगी मोटी रकम
#SmritiIrani is back on ITV as the iconic Tulsi in #KyukiSaasBhiKabhiBahuThi Part 2. This will be just a finite show with 200 episodes & it will replace #JaaduTeriNazar. All the best @smritiirani, this time try to be kind towards the crew, eran good karma pic.twitter.com/ATQBLBB20N
— Lady Khabri (@KhabriBossLady) July 7, 2025
‘सास भी कभी बहू थी 2’ का प्रसारण 29 जुलाई से रात 10.30 बजे स्टार प्लस पर शुरू होगा। दिलचस्प बात यह है कि स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने दूसरे सीज़न में काम करने के लिए मोटी रकम ली है. कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि उन्हें ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ के एक एपिसोड के लिए 14 लाख रुपये दिए जा रहे हैं। हालाँकि, स्मृति ईरानी की फीस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. 25 साल बाद भी इस शो का क्रेज बरकरार है। लाखों दर्शक इसके दीवाने हैं। मेकर्स ने सीजन 2 का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है।
आज भी घर-घर में पहचान
‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में तुलसी विरानी का किरदार आज भी इतना लोकप्रिय है कि लोग स्मृति ईरानी (Smriti Irani) को इसी नाम से बुलाते हैं। 2000 के दशक में ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ घर-घर में लोकप्रिय हो गया था. बड़ों से लेकर बच्चों तक, हर कोई इस शो से जुड़ पाया। स्मृति ईरानी ने टीवी पर वापसी ज़रूर की है, लेकिन उनका यह काम सिर्फ़ पार्ट टाइम है, वह फुल टाइम राजनेता ही रहेंगी। स्मृति ईरानी के अलावा नए सीज़न में कुछ पुराने सितारे भी लौटे हैं।