Smriti Irani: स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ से टीवी पर वापसी की है. इस शो ने एक बार फिर छोटे पर्दे पर धूम मचा दी है और इसके साथ ही तुलसी विरानी के किरदार में स्मृति ईरानी दर्शकों की भी पसंदीदा बन गई हैं.
वहीं, उनकी रिकॉर्ड तोड़ कमाई को लेकर भी चर्चा हो रही है. आपको बता दें कि कमाई के मामले में उन्होंने दीपिका पादुकोण को भी पीछे छोड़ दिया है.
जानें हर एपिसोड की सैलरी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ के लिए प्रति एपिसोड 14 लाख रुपये चार्ज कर रही हैं, जिससे वह भारतीय टेलीविजन पर सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस बन गई हैं. इस शो के 150 एपिसोड टेलीकास्ट होने हैं, वहीं स्मृति ईरानी ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ से 2 से 21 करोड़ की मोटी रकम कमाएंगी.
Also Read…IPL 2026 से पहले चेन्नई फैंस को लगा बड़ा झटका, एमएस धोनी की टीम हुई सस्पेंड
इन टॉप एक्ट्रेस को छोड़ा पीछे
स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने भारी-भरकम फीस के मामले में बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को पीछे छोड़ दिया है. शाहरुख खान स्टारर फिल्म पठान के लिए दीपिका को 15 करोड़ रुपये फीस के तौर पर मिले थे. स्मृति ईरानी ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के लिए 2 से 21 करोड़ रुपये कमाएंगी. स्मृति ने फीस के मामले में कई टीवी एक्टर्स को पीछे छोड़ दिया है. उन्होंने सबसे लोकप्रिय शो अनुपमा की मुख्य अभिनेत्री रूपाली गांगुली को भी पछाड़ दिया है.
रूपाली शो के हर एपिसोड के लिए लगभग 3 लाख रुपये चार्ज करती हैं. हिना खान की फीस 2 लाख रुपये तक है, जबकि तारक मेहता में जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी शो के हर एपिसोड के लिए 1.5 लाख रुपये लेते हैं.
ऐसे मारी थी सीरियल में एंट्री
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने बिना किसी झिझक के इस खबर की पुष्टि की है. इस बातचीत में उनसे पहले 25 साल की तुलसी, यानी साल 2000 में बतौर स्ट्रगलिंग एक्ट्रेस सीरियल में एंट्री करने वाली का भी जिक्र हुआ. जब उनसे एक स्टार से लेकर आज सबसे अधिक कमाई करने वाली अभिनेत्री बनने तक के उनके सफर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘हां, मैं आपके चेहरे पर खुशी देख सकती हूं.’
लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वालों के लिए अच्छे पारिश्रमिक पर जोर देते हुए उन्होंने कहा, “एक पेशेवर के रूप में, आप एक बेंचमार्क भी निर्धारित करते हैं कि यदि आप संख्या और राजस्व के मामले में इतिहास बनाते हैं, तो क्यों नहीं? किसी के लिए खड़े होकर यह कहना बहुत कठिन काम है कि फीस में कोई समानता नहीं है, मैं लड़कों और लड़कियों से आगे हूं और मैं कितना कमाती हूं.
Also Read…हीरो की गंदी नियत का शिकार हो चुकीं हैं ये 2 हसीनाएं, शूटिंग सेट पर ही इज्जत हो गई थी तार-तार