Posted inबॉलीवुड

‘समाज दिमाग से मरा हुआ है’ स्वरा भास्कर के फिर से बिगड़े बोल, ट्वीट कर निकाली भड़ास

‘समाज दिमाग से मरा हुआ है’ स्वरा भास्कर के फिर से बिगड़े बोल, ट्वीट कर निकाली भड़ास

Swara Bhasker: बॉलीवुड में कई ऐसी एक्ट्रेस हैं जो अपने काम से ज्यादा अपने बड़बोलेपन के लिए जानी जाती हैं। इन्हीं में से एक हैं स्वरा भास्कर जो अक्सर अपने बिगड़े बयानों को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं और लाइमलाइट में आने का कोई मौका नहीं छोड़ती। बीते दिनों विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म छावा थिएटर्स में रिलीज हुई। जिसे लेकर स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) ने टिप्पणी की। एक्ट्रेस ने एक ट्वीट करते हुए फिल्म छावा पर आ रही प्रतिक्रिया को लेकर महाकुंभ में हुई घटना को जोड़ा। जिसके बाद एक्ट्रेस को काफी ट्रोल किया गया।

समाज दिमाग से मरा हुआ है – Swara Bhasker

विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म छावा को लेकर सोशल मीडिया पोस्ट में स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) ने लिखा – फिल्म में दिखाए गए संभाजी महाराज पर अत्याचार के दृश्य कुंभ मेले में मची भगदड़ और मृतकों के अपमान की घटना पर दर्शकों को वैसी भावनात्मक प्रतिक्रिया क्यों नहीं मिली? स्वरा ने लिखा कि एक समाज जो भगदड़ और व्यवस्था का अभाव झेल रहा है और भयानक लाशों को बुलडोजर से उठाए जाने का दृश्य देख रहा है। ऐसे में लोग 500 साल पहले हुई यातनाओं से ज्यादा क्रोधित है। ऐसा समाज दिमाग और आत्मा से मरा हुआ है।

Swara Bhasker को किया गया ट्रोल

Swara Bhasker

बता दें कि छावा फिल्म के एक सीन में मुगलों द्वारा महाराज संभाजी को यातनाएं देते दिखाया गया है। इस पर दर्शकों ने काफी इमोशनल रिएक्शन दिया था। लोगों के आंसू नहीं रुक रहे थे और मुगलों के प्रति उनका खून खौल रहा था। लेकिन फिल्म को लेकर स्वरा ने कमेंट कर दिया जिसके बाद वो बुरी तरह फंस गईं। इंटरनेट यूजर्स ने एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) को जमकर लताड़ लगाई। एक यूजर ने लिखा – एक कन्वर्टेड मोहतरमा इसलिए परेशान हैं क्योंकि एक फिल्म में ताजमहल और मुगल-ए-आजम जैसी इमेजनरी फिक्शनल लव स्टोरीज की जगह कट्टर मुगलों का असल इतिहास दिखाया गया है। ये साबित करिए कि सलीम और अनारकली की कहानी असल है और औरंगजेब ने संभाजी को टॉर्चर नहीं किया था।

क्या है छावा फिल्म की कहानी

Chhaava

बता दें कि छावा फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई। लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित और दिनेश विजान द्वारा निर्मित, छावा छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है। इस फिल्म में विक्की कौशल ने मराठा साम्राज्य के संस्थापक शिवाजी महाराज के सबसे बड़े पुत्र संभाजी का किरदार निभाया है, जबिक रश्मिका मंदाना ने फिल्म में महारानी येसूबाई की भूमिका में नजर आई हैं और अक्षय खन्ना ने औरंगजेब की भूमिका निभाई है। यह फिल्म शिवाजी सावंत के मराठी उपन्यास छावा पर आधारित है।

ये भी पढ़ें: ‘वीराना’ की खूबसूरत भूतनी, जो एक फिल्म के बाद ही हुई गायब, खूबसूरती में ऐश्वर्या से भी कई गुना आगे

Exit mobile version