Posted inबॉलीवुड

इस एक्टर ने सलमान, शाहरुख, आमिर खान को बताया इंडस्ट्री का ब्रह्मा, विष्णु और महेश, हिंन्दू भावना को पहुंचाया ठेस 

Sohum-Shah-This-Actor-Called-Salman-Shahrukh-Aamir-Khan-The-Brahma-Vishnu-And-Mahesh-Of-The-Industry

Sohum Shah: फिल्म तुम्बाड में अपनी परफॉर्मेंस से सभी को इंप्रेस करने वाले एक्टर सोहम शाह (Sohum Shah) ने हाल ही में अपनी जर्नी को लेकर बात की है। राजस्थान के छोटे से शहर से मुंबई तक का सफर तय करने वाले एक्टर ने बताया कि वह बचपन से ही शाहरुख खान की तरह बनने का सपना देखते थे। सोहम ने अपने अब तक के फिल्मी सफर के बारे में बात करते हुए काफी कुछ कहा। इसके अलावा एक्टर ने शाहरुख खान, आमिर खान और सलमान खान को इंडस्ट्री के ब्रह्मा, विष्णु और महेश भी बता दिया।

Sohum Shah ने अपने करियर के बारे में की बात

बता दें कि फिल्म तुम्बाड को 13 सितंबर को एक बार फिर से सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है। ये फिल्म एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है, इसी बीच अब फिल्म के एक्टर सोहम शाह (Sohum Shah) का अपने फिल्मी सफर को लेकर बयान सामने आया है। सोहम अब इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाना चाहते हैं। एक्टर ने बताया कि श्री गंगानगर में रियल एस्टेट का बिजनेस करने के बाद उन्होंने मुंबई आकर एक्टिंग में शानदार करियर की शुरुआत की। ‘तुम्बाड’ से पहले वो फिल्म ‘शिप ऑफ थेसियस’ में नजर आए थे। इसके अलावा वो ओटीटी पर रिलीज होने वाली फिल्मों ‘महारानी’ और ‘दहाड़’ में भी शानदार अभिनय कर चुके हैं।

Sohum Shah ने शाहरुख खान के लिए कही ये बात

पीटीआई से बात करते हुए सोहम शाह (Sohum Shah) ने कहा कि मैंने फिल्म इंडस्ट्री में कदम शाहरुख खान को देखकर रखा। मैं उनका बहुत बड़ा फैन हूं, लेकिन मेरी जीवन की यात्रा उनसे बहुत अलग है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री में सिर्फ एक शाहरुख खान ही हो सकता है। सोहम ने हंसते हुए कहा कि ‘उनकी पॉपुलैरिटी का कोई जवाब नहीं है। मुझे इसकी कोई शिकायत नहीं है कि मैं शाहरुख खान नहीं हूं क्योंकि वो तो सिर्फ एक ही हो सकते हैं।’

IND vs BAN: बांग्लादेश का सबसे बड़ा दुश्मन बनेगा ये भारतीय खिलाड़ी, मेहमान टीम को दिन में दिखाएगा तारे

तीनों खान ब्रह्मा, विष्णु, महेश – Sohum Shah

सोहम शाह (Sohum Shah) ने इंडस्ट्री के तीनों खान को लेकर भी बात की। उन्होंने तीनों खान को सुपरस्टार्स बताते हुए कहा कि उन्होंने इन तीनों से ही बहुत कुछ सीखा है। शाहरुख से उन्होंने रोमांस, सलमान से फैशन की समझ और आमिर से काम के प्रति समर्पण सीखा है। हालांकि तीनों खान के साथ सीधे तौर पर अब तक सोहन ने काम नहीं किया है। शाहरुख खान द्वारा प्रोड्यूस की गई वेब सीरीज बार्ड ऑफ ब्लड में सोहम जरूर एक छोटे से रोल में नजर आए थे लेकिन इसके अलावा तीनों खान के साथ काम करने का कोई अनुभव नहीं है। सोहम ने आगे कहा कि ये तीनों मेरे गुरु ब्रह्मा, विष्णु और महेश हैं। तीनों से ही मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला है। इसके अलावा उन्होंने अमिताभ बच्चन की फिल्म हम को अपनी सबसे पसंदीदा फिल्म बताया।

ये भी पढ़ें: अक्षय कुमार का बेटा परिवार से रहता है अलग, करता है ये अजीबो-गरीब काम, फैंस बोलते हैं ‘गे’

Exit mobile version