Actress: मुंबई की लोकल ट्रेनें लाखों लोगों की जीवन रेखा मानी जाती हैं, लेकिन कई बार लापरवाही या जल्दबाजी खतरनाक हादसों को जन्म दे देती है। ऐसा ही एक हादसा हाल ही में Ragini MMS Returns और प्यार का पंचनामा जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं अभिनेत्री (Actress) के साथ हुआ।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस बुधवार शाम शूटिंग के लिए चर्चगेट जा रही थीं। इसी दौरान उनके साथ एक बड़ा हादसा हो गया जिसने सभी को चौंका दिया।
Ragini MMS Returns की Actress के साथ बड़ा हादसा
दरअसल हम जिस एक्ट्रेस (Actress) की बात कर रहे है, वो Ragini MMS Returns में नजर आ चुकी करिश्मा शर्मा है। मिली जानकारी के मुताबिक करिश्मा लोकल ट्रेन से सफर कर रही थीं। ट्रेन जैसे ही रफ्तार पकड़ने लगी, उनके साथ मौजूद दोस्त समय पर ट्रेन में चढ़ नहीं सके।
यह देखकर करिश्मा घबरा गईं और अचानक चलती हुई ट्रेन से छलांग लगा दी। इस खतरनाक कदम की वजह से वह सीधे पटरी के पास गिर गईं और गंभीर रूप से घायल हो गईं। बताया जा रहा है कि गिरने के बाद उनकी पीठ और सिर पर गहरी चोट आई है। उनके पूरे शरीर पर चोट के निशान दिखाई दिए।
यह भी पढ़ें: फिल्मी स्टार बनने से पहले आमिर खान की हालत थी ऐसी, सड़क पर जीन्स मांगते फिरते थे
अस्पताल में कराया गया भर्ती
एक्ट्रेस (Actress) को तुरंत उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत देखते हुए MRI कराने की सलाह दी। फिलहाल उन्हें निगरानी में रखा गया है और कम से कम 24 घंटे तक उनके स्वास्थ्य पर पैनी नजर रखी जाएगी। हादसे की खबर फैलते ही उनके फैंस और मनोरंजन जगत से जुड़े लोग उनकी सेहत को लेकर चिंतित हो गए।
Ragini MMS Returns से मिली पहचान
करिश्मा शर्मा टीवी और वेब सीरीज की दुनिया में जानी-मानी अदाकारा (Actress) हैं। Ragini MMS Returns से उन्हें खास पहचान मिली थी। इसके अलावा वे प्यार का पंचनामा 2 और कई म्यूजिक वीडियोज़ में भी नजर आ चुकी हैं। इस घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि ट्रेन यात्रा के दौरान सावधानी और धैर्य कितना जरूरी है।
यह भी पढ़ें: बिना MBA और रेस्टोरेंट एक्सपीरियंस के खोला छोटा-सा डोसा कैफ़े, आज कमा रहे हैं हर महीने 1 करोड़