Actress: अभिनेत्री (Actress) रोशनी वालिया जल्द ही अजय देवगन की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ में नज़र आएंगी. इससे पहले, उन्होंने छोटे पर्दे पर काफी काम किया है. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान रोशनी वालिया ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी माँ को दिया.
साथ ही बताया कि उनकी मां कितनी खुले विचारों वाली हैं. इसी बीच चलिए आगे जानते हैं वन नाइट स्टैंड को लेकर ‘सन ऑफ सरदार 2’ की एक्ट्रेस ने क्या कहा?
जानें कौन है वो Actress?
हाउटरफ्लाई से बातचीत में अभिनेत्री (Actress) रोशनी वालिया ने कहा, “आज मैं जहाँ भी हूँ, उसका पूरा श्रेय मेरी माँ को जाता है. वह मेरे सपनों को पूरा करने के लिए अपना शहर छोड़कर मुंबई आईं. उनके त्याग के बिना, मैं यहाँ कभी नहीं पहुँच पाती. “रोशनी, जिन्होंने अपना अधिकांश बचपन फिल्म और टेलीविजन सेट पर बिताया, ने कहा कि इस अनुभव ने उन्हें बहुत जल्दी परिपक्व बना दिया.
उन्होंने कहा, “इतनी कम उम्र में बड़ों के साथ काम करने से मुझे ज़िंदगी के बारे में बहुत कुछ सीखने को मिला। मैंने इंडस्ट्री की राजनीति को भी बहुत जल्दी समझ लिया। यह एक अनोखा अनुभव था.”
Also Read…एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान! 7 बल्लेबाज, 3 ऑलराउंडर्स और 5 गेंदबाजों को मिला मौका
मम्मी ने किया फूल सपोर्ट
जब अभिनेत्री (Actress) रोशनी से उसकी माँ के बनाए नियमों के बारे में पूछा गया, तो उसने कहा, “मैं सही तरीके से बड़ी हो रही हूँ और इसका पूरा श्रेय मेरी माँ को जाता है. वह मुझे आज़ादी के साथ-साथ सही मार्गदर्शन भी देती हैं. उनके नियम मुझे कभी बोझ नहीं लगते, बल्कि मुझे ट्रेंडी लगते हैं.” इंटरव्यू के दौरान रोशनी ने एक ऐसा खुलासा किया जो अब लोगों का ध्यान खींच रहा है. उन्होंने कहा, ‘मेरी मां हमेशा मुझे प्रोत्साहित करती हैं.
“प्रोटेक्शन यूज़ कर मजे लो”
वो मुझे हमेशा याद दिलाती है कि अगर तुम कुछ करो, तो सुरक्षा ज़रूर अपनाओ. मुझसे पहले, वो मेरी बहन को भी यही बात समझाती थी और अब मुझे भी समझाती है. अभिनेत्री (Actress) रोशनी ने एक किस्सा सुनाया जब उनकी माँ ने उन्हें ज़िंदगी का मज़ा लेने को कहा था. अभिनेत्री ने कहा, “मेरी माँ कहती हैं कि तुम बाहर मत जाओ। आज घर पर क्यों बैठी हो? पार्टी में जाओ, मज़े करो. आज तुमने शराब भी नहीं पी?”
मॉडर्न मॉम ने बच्चों को दी ये सिख
अभिनेत्री (Actress) रोशनी वालिया की अपनी माँ की आधुनिक और खुले विचारों वाली परवरिश पर बेबाक टिप्पणियाँ ऑनलाइन चर्चा का विषय बन गई हैं. लोग यह जानकर हैरान और खुश हैं कि उनकी माँ एक सख्त, मध्यमवर्गीय माता-पिता की पारंपरिक छवि से कितनी अलग हैं.
रोशनी वालिया के इन शब्दों ने कई माता-पिता को यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि समय के साथ पेरेंटिंग कैसे बदल सकती है और बदलनी भी चाहिए। आपको बता दें कि रोशनी वालिया की पहली फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ 1 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में आएगी।
Also Read…कार लवर्स खुश हो जाएं, अब महज 13 हजार में मिल रही है ये धांसू गाड़ी