Posted inबॉलीवुड

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने शादी की खबर पर लगाई मुहर ,QR कोड पर स्कैन कर मिलेगा इनविटेशन,ऑडियो हुआ VIRAL

Sonakshi-Sinha-And-Zaheer-Iqbal-Confirmed-The-News-Of-Marriage-Invitation-Will-Be-Received-By-Scanning-Qr-Code-Audio-Goes-Viral

Sonakshi Sinha: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा अपने मुस्लिम बॉयफ्रेंड संग अपनी शादी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। खबरों के मुताबकि, दोनों 23 जून को शादी के बंधन में बंध जाएंगे। हालांकि कपल ने अब तक शादी की खबरों पर चुप्पी साधी हुई है। अब फाइनली इस कपल ने अपनी शादी की खबरों को कंफर्म कर दिया है। दरअसल, सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) का एक ऑडियो रेडिट पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दोनों बड़े ही खास अंदाज में अपने फ्रेंड्स और फैमिली को शादी का इनविटेशन भेजते हुए सुनाई दे रहे हैं। उनका ये यूनिक अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है।

सोनाक्षी सिन्हा ने शादी की खबर को किया कंफर्म

बता दें कि रेडिट पर वायरल हो रहा सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और जहीर की शादी का कार्ड काफी यूनिक है। इस ऑडियो में सोनाक्षी और जहीर ने फ्रेंड्स और फैमिली को इनविटेशन भेजा है। ऑडियो में सोनाक्षी कहती हैं, हमारे हिट, टेक सैवी, जासूस फ्रेंड्स और फैमिली को हेलो! वहीं जहीर इकबाल कहते हैं, पिछले सात सालों से हम साथ हैं, सारी खुशियां, प्यार, हंसी और कई रोमांच हमें इस पल तक ले आए हैं। वह मोमेंट जहां हम एक-दूसरे के रूमर्ड कपल पति-पत्नी बनने के लिए तैयार हैं। लेकिन ये सेलिब्रेशन आप लोगों के बिना पूरा नहीं होगा इसलिए 23 जून को आप जो भी कर रहे हैं उसे छोड़कर हमारे साथ आएं और पार्टी करें। जल्द मिलते हैं।

यहां होगी Sonakshi Sinha और जहीर इकबाल की शादी

सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और जहीर इकबाल की शादी का ये ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। दोनों की शादी को लेकर पिछले काफी समय ले खबरें आ रही थीं, जो अब सच हो गई है। कपल की शादी से जुड़े कई अपडेट्स अब तक सामने आ चुके हैं। एक अपडेट के मुताबिक, एक्ट्रेस को कोई बड़ी शादी नहीं कर रही हैं, बस एक पार्टी देंगी। सोनाक्षी और  जहीर पहले कोर्टमैरिज करेंगे जिसके बाद वह मुंबई के लोखंडवाला स्थित बैस्टियन रेस्टोरेंट में रिस्पेशन देंगे। बता दें कि इस रेस्टोरेंट की मालकिन बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी हैं।

Sonakshi Sinha की शादी में ये सितारे होंगे शामिल

Sonakshi Sinha-Zaheer Iqbal

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और जहीर इकबाल की शादी में आने वाले मेहमानों की लिस्ट भी आ गई है।  इस शादी में बॉलीवुड के कुछ बड़े सितारों के साथ संजय लीला भंसाली, हीरामंडी की पूरी स्टारकास्ट, अर्पिता शर्मा और उनके पति आयुष शर्मा, वरुण शर्मा और हुमा कुरैशी शामिल होंगी। सोनाक्षी और जहीर पहले रजिस्टर्ड मैरिज करेंगे और फिर शाम को रिसेप्शन पार्टी होस्ट करेंगे।

हालांकि, सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) के पिता शत्रुघ्न सिन्हा ने शादी की खबरों से साफ इंकार किया है। एक्टर का कहना है कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं हैं वह अभी दिल्ली में हैं और अपनी बेटी के फोन का इंतजार कर रहे हैं। वहीं एक्ट्रेस के भाई लव का कहना है कि उन्हें अपनी बहन की शादी से जुड़ी कोी जानकारी नहीं है।

ये भी पढ़ें: इस वजह से बॉलीवुड सितारें हो रहे हैं डिप्रेशन का शिकार. स्ट्रेस के चलते ये सेलेबस लगा चुके हैं मौत को गले..

“ये सारे तो मुंबई के ही…”, USA की टीम पर रोहित शर्मा का दिया गया बयान हुआ वायरल, सूर्या पर भी कही दिल की बात

 

Exit mobile version