Posted inबॉलीवुड

शादी के 4 महीने बाद ही मां बनने वाली हैं सोनाक्षी सिन्हा! खुशी में ‘रामायण’ में बांटी जा रही है मिठाईयां

शादी के 4 महीने बाद ही मां बनने वाली हैं सोनाक्षी सिन्हा! खुशी में 'रामायण' में बांटी जा रही है मिठाईयां

Sonakshi Sinha: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने 23 जून को अपने मुस्लिम बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल संग इंटीमेट सेरेमनी में रजिस्टर्ड मैरिज की थी। इस शादी में उनके परिवार वाले और करीबी दोस्त शामिल हुए थे। शादी की वजह से एक्ट्रेस को काफी ट्रोल किया गया था। हालांकि अब अक्सर दोनों को कपल गोल्स देते हुए देखा जाता है। इस बीच हाल ही में सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसे देख उनकी प्रेग्नेंसी की चर्चा होने लगी है और फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं।

Sonakshi Sinha बनने वाली है मां

सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें वह अपने पति जहीर के साथ पोज देती हुई नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस इन तस्वीरों में लाल रंग का सूट पहने, मांग में सिंदूर लगाए, गले में नेकलेस और माथे पर बिंदी लगाए जहीर संग अपनी फोटो शेयर की है। एक्ट्रेस ने बालों में गजरा भी लगाया हुआ है। वहीं जहीर काले कुर्ते में जहीर भी जच रहे हैं। इन तस्वीरों में कपल के साथ एक डॉग भी नजर आ रहा है। इन फोटोज में सोनाक्षी ने कुछ ऐसा लिखा, जिसे देख फैंस उन्हें प्रेग्नेंसी की बधाई दे रहे हैं।

यूजर्स ने दी Sonakshi Sinha को प्रेग्नेंसी की बधाई

Sonakshi Sinha-Zaheer Iqbal

इसके साथ सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने कैप्शन में लिखा – ‘पूकी को पहचानें।’ इन फोटोज में सोनाक्षी सिन्हा कुछ इस तरह खड़ी हैं जिसे देखकर फैंस कयास लगा रहे हैं कि एक्ट्रेस सच में प्रेग्नेंट हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, जल्द ही छोटा बच्चा आने के लिए बधाई। एक अन्य ने लिखा, आप प्रेग्नेंट हैं एडवांस में बधाई हो। एक और ने लिखा, प्रेग्नेंसी की बधाई हो अब जल्द ही नन्हा मेहमान आने वाला है। इस तरह के कमेंट कर लोग सोनाक्षी सिन्हा को बधाई दे रहे हैं।

Team India को बचानी है लाज, तो BCCI को वानखेड़े में इस बल्लेबाज की करानी होगी एंट्री, हर हाल में बन जाता है टीम की दीवार

दिवाली पार्टी में पहुंचे थे Sonakshi Sinha-जहीर इकबाल

Sonakshi Sinha-Zaheer Iqbal

खैर सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) की शादी के बाद से ही उनकी प्रेग्नेंसी के कयास लगाए जा रहे हैं। एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हैं या नहीं इन खबरों को लेकर फिलहाल कुछ भी कहा नहीं जा सकता है। एक्ट्रेस ने अब तक इन अफवाहों पर चुप्पी साधी हुई है। बता दें कि हाल ही में सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल को फिल्म मेकर रमेश तौरानी की दिवाली पार्टी में स्पॉट किया गया था। इस दौरान एक्ट्रेस ग्रीन कलर के सूट में बेहद प्यारी लग रही थीं। वहीं कुर्ता पहने जहीर इकबाल भी काफी हैंडसम लग रहे थे।

ये भी पढ़ें: Flipkart दिवाली सेल में हुई ग्राहकों की चांदी, सिर्फ 22 हजार में मिल रहा है Apple का लैपटॉप! आज ही खरीदें

Exit mobile version