Posted inबॉलीवुड

सोनाक्षी को ट्रोल करने वालों को पापा शत्रुघ्न सिन्हा ने दिया करारा जवाब, बोले – ‘मेरी बेटी ने कोई गैरकानूनी काम नहीं..’ 

Sonakshi'S Father Shatrughan Sinha Gave A Befitting Reply To Those Who Trolled Her

Shatrughan Sinha :  शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम सिन्हा अपनी बेटी सोनाक्षी सिन्हा की शादी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. दूसरे धर्म में शादी करने के बावजूद उन्होंने अपनी बेटी को सपोर्ट किया है. शादी के दौरान उनकी कईं फोटोज भी सामने आई थी. जिसमें शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) अपनी पत्नी के साथ कन्यादान की रस्म करते दिखे थे. हालाँकि जहीर और सोनाक्षी अलग-अलग धर्मों से हैं, इसलिए उनकी शादी आसान नहीं थी. लेकिन दोनों ने अपने फैसले पर डटे रहने का साहस दिखाया और अपने रिश्ते को शादी का नया नाम दिया. लेकिन जहीर और सोनाक्षी को लगातार सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। लेकिन शत्रुघ्न ने अब ट्रोलर्स को करारा जवाब  दिया हैं।

Shatrughan Sinha ने सोनाक्षी का किया सपोर्ट

सोनाक्षी को मुस्लिम अभिनेता जहीर से शादी करने पर कुछ लोगों ने उन्हें बहुत बुरा-भला कहा है. ट्रोलर्स ने इस शादी का विरोध किया और आलोचना भी की. सोनाक्षी के पिता और मशहूर अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) को भी गोली से मारने की धमकी दी गई. अब शत्रुघ्न सिन्हा ने इन आलोचनाओं पर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने एक इंटरव्यू में अपनी बेटी सोनाक्षी सिन्हा की शादी का विरोध करने वालों और गलत आलोचना करने वालों को जवाब दिया है. शत्रुघ्न ने कहा कि,

‘आनंद बक्शी का शेर है कि कुछ तो लोग कहंगे लोगों का काम है कहना. कहने वाले अगर निराश, निराश-काज के हो तो कहना ही काम बन जाता है. मेरी बेटी ने कुछ भी गैरकानूनी या असंवैधानिक नहीं किया है.’

जान से मारने की धमकी पर बिफरे शत्रुघ्न

इसी कड़ी में शत्रुघ्न (Shatrughan Sinha) ने आगे कहा कि, ‘सभी विरोध करने वालों से कहता हूं जाओ, जीवन जियो. अपने जीवन में कुछ उपयोगी करो.’ बता दें कि उनकी शादी के कुछ ही दिनों बाद, हिंदू शिवभवानी सेना नामक एक समूह ने पूरे पटना में पोस्टर लगाया और सिन्हा परिवार को धमकी दी.

जिसके तहत उन्होंने कहा कि, वे सोनाक्षी को बिहार में प्रवेश नहीं करने देंगे और नवविवाहित जोड़ों पर पूरे देश का ‘इस्लामीकरण’ करने की कोशिश करने का गंभीर आरोप भी लगाया. शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) और पूनम सिन्हा के बीच नाराजगी की खबरों के बीच, उन्होंने बेटी और दामाद को अपना आशीर्वाद दिया

सिन्हा परिवार की हो रही है आलोचना

सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रही है. एक में शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा और दामाद जहीर के हाथ थामे दिख रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी की ये तस्वीरें सोनाक्षी सिन्हा के कन्यादान की है. रस्म के दौरान शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम सिन्हा ने अपनी बेटी को आशीर्वाद दिया. सिन्हा परिवार का बिहार से गहरा नाता है. शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) का जन्म बिहार में हुआ और उन्होंने वहीं अपना बचपन बिताया.

शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) के तीनों बच्चे सोनाक्षी सिन्हा, लव सिन्हा और कुश सिन्हा का जन्म भी पटना में ही हुआ है. सोनाक्षी सिन्हा और जहीर खान की पंजीकृत शादी सिन्हा परिवार के घर पर की गई थी. जहां सिर्फ परिवार के लोग ही शामिल हुए. इसके बाद कपल ने मुंबई के बस्तियन होटल में फ्रेंड्स के लिए शानदार पार्टी रिसेप्शन दी थी. जहां काजोल, हुमा कुरैशी सलमान खान और हनी सिंह समेत कई नामी हस्तियों ने शिरकत की.

ये भी पढ़ें : दुनिया को दिखाने के लिए सोनाक्षी की शादी में शामिल हुए शत्रुघ्न सिन्हा, करोड़ों की प्रोपर्टी होने के बावजूद नहीं दी एक फूटी कौड़ी

Exit mobile version