Posted inबॉलीवुड

इन 5 बॉलीवुड फिल्मों से लिया सोनम ने राजा को मारने का आइडिया, रियल लाइफ बना दी रील

Sonam Took The Idea Of ​​Killing Raja From These 5 Bollywood Films
Sonam took the idea of ​​killing Raja from these 5 Bollywood films

Films: इंदौर की नवविवाहिता सोनम रघुवंशी पर अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या का आरोप है। दोनों की शादी 11 मई को हुई थी और वे 20 मई को हनीमून के लिए शिलांग रवाना हुए थे. इसके बाद हत्यारी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर राजा रघुवंशी की हत्या कर दी.

बाद में पुलिस ने जांच की और सोनम को गिरफ्तार कर लिया. तो इस बीच आइए जानते हैं कि वो कौन सी 5 फिल्में (Films ) हैं जिनसे सोनल को राजा की हत्या का आइडिया आया?

फिल्म ‘जिस्म’ की खौफनाक साजिश

Film ‘Jism’

फिल्म (Film) जिस्म में जॉन अब्राहम ने कबीर लाल की भूमिका निभाई है, जो एक वकील है। गोवा में उसकी मुलाकात सोनिया खन्ना (बिपाशा बसु) से होती है. सोनिया एक अमीर व्यापारी की खूबसूरत पत्नी है. सोनिया अपने पति से तंग आ चुकी है और उसकी संपत्ति हड़पना चाहती है.

इसके लिए वह कबीर को अपने प्यार के जाल में फंसाती है. फिर वह कबीर को अपने पति की हत्या की साजिश में शामिल कर लेती है। प्यार में अंधा कबीर सोनिया की खातिर उसके पति की हत्या कर देता है.

Also Read…RCB ने जिसे समझा था बोझ, उसी गेंदबाज़ ने हैट्रिक लेकर उड़ाए होश, फ्रेंचाइजी को दिया मुंहतोड़ जवाब

‘हसीन दिलरुबा’ की रूह कांपने वाली स्टोरी

हसीन दिलरुबा इस फिल्म (Film) की कहानी रानी तापसी पन्नू और ऋषभ विक्रांत मैसी की कहानी से शुरू होती है. हसीन दिलरुबा में अपने गलत कामों की वजह से दोनों ही डर में जी रहे हैं. दोनों की शादी हो जाती है. रिशु जहां रानी से बेइंतहा प्यार करता है, वहीं रानी उसे धोखा देती है और फिर अपने पति के भाई के साथ शारीरिक संबंध बनाती है.

इसके बाद जब रानी को अपनी गलती का एहसास होता है तो वह अपने पति के साथ मिलकर साजिश रचती है और अपने प्रेमी की हत्या कर देती है.

‘किलर सूप’ की दर्दनाक कहानी

मनोज बाजपेयी और कोंकणा सेन की सीरीज किलर सूप की कहानी भी पति-पत्नी के रिश्ते में बेवफाई को दिखाती है. इस वेब शो में कोंकणा अपने पति के हमशक्ल के साथ संबंध बनाती है। इसके बाद वह अपने प्रेमी के साथ मिलकर साजिश रचती है और अपने पति की हत्या कर देती है.

‘जानें जान’ दिल झिकझोर देने वाली सीन

इस फिल्म (Film) की कहानी करीना कपूर, विजय वर्मा और जयदीप अहलावत एक थ्रिलर फिल्म की कहानी है. इसे सुजॉय घोष ने डायरेक्ट किया था. करीना के बारे में है, जो कलिम्पोंग में अपना जीवन जी रही है और एक रेस्टोरेंट चलाती है। एक दिन उसका पति उसकी जिंदगी में वापस आ जाता है और करीना की जिंदगी में उथल-पुथल शुरू हो जाती है.

फिल्म में करीना कपूर का किरदार माया अपने पति अजीत की गला घोंटकर हत्या कर देती है. इस बीच माया का पड़ोसी नरेन (जयदीप अहलावत), जो एक शिक्षक है और करण का कॉलेज का दोस्त भी है, इस मामले में शामिल हो जाता है. कहानी आगे बढ़ती है और तीनों इस हत्या के रहस्य में उलझ जाते हैं.

‘मोनिका ओ माय डार्लिंग’ में भी रची साजिश

Monica, O My Darling Movie

राजकुमार राव, हुमा और राधिका आप्टे अभिनीत यह फिल्म (Film) ‘मोनिका ओ माय डार्लिंग’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है। इस फिल्म का निर्देशन वासन बाला ने किया है और इसका निर्माण अंधाधुन जैसी क्लासिक फिल्मों के निर्माताओं ने किया है. इस फिल्म से जिस तरह की हाइप और उम्मीदें सभी को थी, यह फिल्म उन पर पूरी तरह खरी उतरी है। यह फिल्म एक डार्क कॉमेडी, इमोशनल, मर्डर मिस्ट्री और जबरदस्त थ्रिलर है।

Also Read…IPL 2026 से पहले शाहरुख खान की KKR ने किया नया स्क्वॉड घोषित, नरेन बने कप्तान, उन्मुक्त-नॉर्खिया की एंट्री

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...

Exit mobile version