Posted inबॉलीवुड

बेटी तिशा कुमार के गम में डूबे पिता को देखकर टूट पड़े सोनू निगम, रोते-रोते गोद में गिर पड़े एक्टर…

बेटी तिशा कुमार के गम में डूबे पिता को देखकर टूट पड़े सोनू निगम, रोते-रोते गोद में गिर पड़े एक्टर...

Sonu Nigam: टी सीरीज के मालिक कृष्ण कुमार की इकलौती बेटी तिशा कुमार जिदंगी से जंग हार चुकी हैं। तिशा ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। सोमवार को मुंबई में तिशा का अंतिम संस्कार किया गया जिसमें बॉलीवुड जगत के तमाम सितारे पहुंचे। वहीं अब तिशा कुमार के पिता कृष्ण कुमार का दुख को बांटने के लिए इंडस्ट्री की तमाम हस्तियां पहुंची। कृष्ण कुमार को सांत्वना देने के लिए सिंगर सोनू निगम (Sonu Nigam) भी पहुंचे। जब कृष्ण बेटी को कंधा देकर आए और आते ही बैठ गए तब सोनू निगम ने उन्हें संभाला।

तिशा कुमार के अंतिम संस्कार में पहुंचे Sonu Nigam

बता दें कि टी सीरीज के मालिक कृष्ण कुमार की बेटी तिशा कुमार के अंतिम संस्कार में सोनू निगम (Sonu Nigam) भी शामिल हुए। कृष्ण कुमार का दुख बांटने के लिए सोनू निगम ने उन्हें गले लगाया। वीडियो में देखा जा सकता है कि कृष्ण कुमार कुर्सी पर बैठे हुए हैं और उन्हें देखकर सोनू निगम उनकी गोद में सिर रखकर रोने लगे। दिल दहला देने वाले इस पल में सिंगर सोनू निगम को एक बेसब पिता की गोद में सिर रखकर बेकाबू होकर रोते हुए देखा गया।

तिशा कुमार की मौत से दुखी हैं Sonu Nigam

टी-सीरीज के मालिक कृष्ण कुमार की बेटी तिशा कुमार की मौत ने संगीत जगत को बहुत दुखी कर दिया है। बता दें कि सालों से भारतीय संगीत उद्योग का हिस्सा रहे सोनू निगम (Sonu Nigam) का तिशा कुमार के साथ एक खास रिश्ता था। सिंगर के करीबी सूत्रों ने खुलासा किया कि सोनू ने तिशा को एक बच्ची से एक युवा महिला बनते देखा था और उसकी अचानक मौत ने उन्हें विशेष रूप से बहुत दुख पहुंचाया है।

केएल राहुल के लिए इन 3 खिलाड़ियों की बलि चढ़ाएगी RCB, अपने दम पर वर्ल्ड कप जिताने वाला भी शामिल

टी-सीरीज के साथ Sonu Nigam का 30 साल से है रिश्ता

बता दें कि सोनू निगम (Sonu Nigam) का भारत के प्रमुख संगीत लेबलों में से एक टी-सीरीज के साथ 30 वर्षों से ज्यादा पुराना रिश्ता रहा है। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि ये क्षण बेहद भावुक था। जिसमें सोनू निगम का दुख साफ नजर आ रहा था, क्योंकि वह कृष्ण कुमार के गले लगकर सांत्वना मांग रहे थे। आमतौर पर शांत नजर आने वाले सिंगर का इस तरह से सबके सामने रोना हर किसी के दिल को छू गया।

ये भी पढ़ें: बिग बॉस ओटीटी 3 में एक-दूसरे की जान लेने पर उतरी कृतिका और शिवानी, एक ने हाथ में लिया चाकू, तो दूसरी ने…..

Exit mobile version