Posted inबॉलीवुड

गरीबों के मसीहा सोनू सूद ने 24 साल पहले इस खूबसूरत लड़की से की थी शादी, रोचक है लवस्टोरी

गरीबों के मसीहा सोनू सूद ने 24 साल पहले इस खूबसूरत लड़की से की थी शादी, रोचक है लवस्टोरी

कोरोना काल में लोगों के लिए फरिश्ता बन कर आए सोनू सूद की जिंदगी काफी अलग रही है। मां के निधन के बाद सोनू ने अपना जन्मदिन मनाना बंद कर दिया था इसका जवाब  खुद सोनू ने एक इंटरव्यू के दौरान खुद दिया। सोनू ने कहा था कि जब से उनकी मां का निधन हुआ है, उन्होंने तभी से अपना बर्थडे मनाना बंद कर दिया था।  आज हम आपकों उनके जीवन के पिछले पन्नों के बारे में बताने जा रहे है। आइए जानतें है कैसे हुई सोनू की लव लाइफ स्टार्ट…..

बेटों और पत्नी के साथ मुंबई में रहते हैं सोनू

सोनू मुंबई में अपनी पत्नी सोनाली और दो बेटों अयान और ईशांत के साथ रहते हैं । सोनू अपनी पत्नी और दोनों बच्चों को लाइमलाइट से हमेशा ही दूर रखते हैं। यहीं वजह है कि वो पब्लिक इवेंट्स में कम ही नजर आती हैं। सोनाली सूद का फिल्मी दुनिया से कोई ताल्लुक नहीं है। यहीं वजह है कि एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में वे दूसरी पत्नियों की तरह पॉपुलर नहीं हैं।

हालांकि, उन्हें सोनू के साथ गणेशोत्सव और दूसरे पब्लिक इवेंट्स के दौरान देखा जाता है। आपकों बता दें कि सोनू सूद के पिता का नाम शक्ति सूद है उनका निधन भी 2018 में हो गया था।

1996 में बसाया था सोनाली के साथ घर

सोनाली से सोनू की पहली मुलाकात तब हुई थी, जब वो नागपुर के यशवंतराव चव्हाण कॉलज से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे। सोनू जहां पंजाबी हैं, वहीं उनकी पत्नी सोनाली तेलुगु हैं । फिल्म इंड्स्ट्री में आने से पहले ही सोनू को सोनाली से प्यार हो गया था। दोनों ही एक दूसरे के प्यार में खो गए। इसके बाद सोनू और सोनाली ने 25 सितम्बर 1996 में शादी कर अपना घर बसा लिया ।

सोनू के हर स्ट्रगल में उनकी पत्नी ने उनका बखूबी साथ दिया है। एक्टर के फिल्मों की बात करें तो सोनू ने ‘शूटआउट एट लोखंडवाला’, ‘आशिक बनाया आपने’, ‘सिंह इज किंग’ और ‘दबंग’, हैप्पी न्यू ईयर समेत कई फिल्मों में काम किया है। बॉलीवुड में आने से पहले सोनू सूद करीब दो साल तक साउथ इंडियन फिल्मों में काम करते रहे।

मेरा नाम दिव्यांका शुक्ला है। मैं hindnow वेब साइट पर कंटेट राइटर के पद पर कार्यरत...

Exit mobile version